
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर गर्मी के महीने में ओलावृष्टि (Hailstorm in Madhya Pradesh) के साथ बारिश (Rain in MP) का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश तो कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई. दरअसल, एमपी के छिंदवाड़ा, सीधी और सिवनी संभाग में तेज बारिश हुई. वहीं ग्वालियर, शहडोल, रीवा, बैतूल, कटनी, दमोह, बालाघाट, सागर, जबलपुर, मंडला और सिंगरौली में गरज-चमक दर्ज की गई है. साथ ही उन जिलों में तेज हवाएं भी देखने को मिली. हालांकि राजधानी भोपाल, सीहोर, विदिशा समेत प्रदेश के मध्य भाग में तेज धूप का असर रहा.