विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2024

MP में बदला मौसम का हाल, कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई. तो कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाएं भी चली. हालांकि भोपाल, सीहोर, विदिशा समेत प्रदेश के मध्य भाग में तेज धूप का असर रहा. 

MP में बदला मौसम का हाल, कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक बार फिर गर्मी के महीने में ओलावृष्टि (Hailstorm in Madhya Pradesh) के साथ बारिश (Rain in MP) का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश तो कहीं ओलावृष्टि दर्ज की गई. दरअसल, एमपी के छिंदवाड़ा, सीधी और सिवनी संभाग में तेज बारिश हुई. वहीं ग्वालियर, शहडोल, रीवा, बैतूल, कटनी, दमोह, बालाघाट, सागर, जबलपुर, मंडला और सिंगरौली में गरज-चमक दर्ज की गई है. साथ ही उन जिलों में तेज हवाएं भी देखने को मिली. हालांकि राजधानी भोपाल, सीहोर, विदिशा समेत प्रदेश के मध्य भाग में तेज धूप का असर रहा. 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close