
Raisen News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले में मूंग तुलाई में बड़ा घोटाला सामने आया. किसानों ने आरोप लगाया कि व्यापारी नमी और कचरा वाला मूंग तौल देता है. इसको लेकर मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्रवाई की बात कही है. रायसेन दौरे के दौरान मंत्री वेयरहाउसों में पहुंचे और किसानों से बोले कि मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसान ने शिवराज सिंह को खराब मूंग तुलाई के वीडियो भी दिखाये.
क्या है पूरा मामला?
सिलवानी मूंग उपार्जन में बड़े घोटाले का मामला सामने आया है. रघुकुल वेयरहाउस के मालिक और समिति द्वारा व्यापारियों की खराब मूंग को तौला जा रहा था. खराब मूंग तुलाई के वीडियो किसानों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए. इसके बावजूद भी किसानों की सुनवाई नहीं हो रही थी. रघुकुल वेयरहाउस साईंखेड़ा में व्यापारियों की नमी और खराब क्वालिटी की मूंग तौली जा रही है, जब्कि किसान की एफएक्यू ग्रेड मूंग को लौटाया जा रहा है. किसानों का आरोप है कि यह पूरा खेल वेयरहाउस संचालक और समिति प्रबंधक की मिलीभगत से चल रहा है.
शिवराज सिंह को सौंपा ज्ञापन
रविवार को ग्राम सर्रा कलां के किसान नारायण सिंह रघुवंशी ने इस संबंध में एसडीएम कार्यालय और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपकर न्याय की मांग की. किसान का आरोप है कि 24 जुलाई से 4 अगस्त तक का स्लॉट बुक होने के बावजूद उसकी 87 क्विंटल मूंग की तुलाई नहीं की गई.
ये भी पढ़ें :- MP विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे की मुश्किलें बढ़ीं, रेप केस की फिर शुरू होगी जांच
शिवराज सिंह ने कही ये बात
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रायसेन दौरे के दौरान किसानों की परेशानी सुनी और संज्ञान लिया. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ इस तरह का अन्याय नहीं सहा जाएगा. अगर वेयरहाउस मामले में दोषियों की पहचान हो जाती है, तो उनपर कड़ी कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें :- मध्य प्रदेश में पांच IAS अफसरों के तबादले, चार को मिली अतिरिक्त जिम्मेदारी, देखें - पूरी लिस्ट