
MP IAS Transfer List: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रविवार की शाम बड़े स्तर पर आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ है. कुल पांच प्रशासनिक अधिकारियों का ट्रांस्फर किया गया है. इनमें से चार अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लंबे समय से विभाग का इंतजार कर रहे मनीष सिंह को पोस्टिंग मिली है. उनको तकनीकी शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी उन्हें दी गई है.
जी. व्ही रश्मि को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी
पदस्थापना के लिये प्रतीक्षा में रहीं जी. व्ही रश्मि को महिला बाल विकास विभाग का सचिव बनाया गया है. अभिलाष मिश्रा उज्जैन नगर निगम के आयुक्त बनाए गए हैं. इसके अलावा, अर्चना सोलंकी कार्मिक विभाग में उप सचिव बनी हैं. इनके तबादले के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें :- शिक्षा का आदर्श मॉडल बन चुका है ये सरकारी स्कूल, यहां सुविधाएं किसी प्राइवेट से कम नहीं है
मिला अतिरिक्त प्रभार
मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ संदीप केरकेट्टा को इस तबादले में अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें प्रबंध संचालक बीज निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. जल्द ही नए अधिकारी अपने पद की जिम्मेदारी संभालेंगे.
ये भी पढ़ें :- जबलपुर एयरपोर्ट पर Indigo Flight के टायर में आई ये तकनीकी खराबी, जबलपुर-मुंबई फ्लाइट को करना पड़ा रद्द