Chhatarpur Viral Video: छतरपुर जिले के भगवा थाना के अंतर्गत घुवारा चौकी के गोरखपुरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट की गई. आरोप है कि महिला को हाथ-पैर बांधकर पीटा गया. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह विवाद सेन परिवार और द्विवेदी परिवार के बीच खसरा नंबर 1219, रकबा 4.796 हेक्टेयर जमीन को लेकर है. यह मामला अपर कलेक्टर और बड़ा मलहरा एसडीएम न्यायालय में विचाराधीन है.
क्या है मामला?
सेन परिवार खेत जोत रहा था, तभी चार लोग मौके पर पहुंचे पीड़ित महिला सहोदरा सेन ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे जगदीश सिंह, उनके बेटे कैप्टन, गौरव और सोनू द्विवेदी खेत पर आए. उन्होंने ट्रैक्टर पर रखी बोरी तोड़ने और खेत जोतने का प्रयास किया. जब सहोदरा सेन ने उन्हें रोका, तो उन्होंने उसके हाथ-पैर और मुंह रस्सी से बांध दिए. इसके बाद लात-घूंसों से उसकी पिटाई की और मौके से फरार हो गए घटना के दो वीडियो सामने आए हैं. वायरल वीडियो में महिला के हाथ-पैर बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरे वीडियो में एक व्यक्ति बाइक पर आकर महिला और उसके परिवार को गाली-गलौज करते हुए दिख रहा है. परिवार के सदस्यों ने महिला के हाथ-पैर खोले और घटना का वीडियो बनाकर थाने में शिकायत की.
किसने क्या कहा?
सहोदरा सेन के बेटे नंदकिशोर सेन ने बताया कि उनकी मां के साथ खेत पर मारपीट की गई. उन्होंने अपने मोबाइल में घटना का वीडियो बनाया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. नंदकिशोर ने आरोप लगाया कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है और उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रही है. वहीं, दूसरे पक्ष के राजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि खसरा नंबर 1219, रकबा 4.796 हेक्टेयर जमीन उनकी है और उनका सेन परिवार से जमीनी विवाद चल रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि सेन परिवार ने झूठा वीडियो बनाकर थाने में शिकायत की है और इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: 6 दिन में 6 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ, MP में समाधान योजना को मिल रहा ऐसा रिस्पांस
यह भी पढ़ें : PM Kisan 21th Installment: 21वीं किस्त से पहले PM मोदी ने इन किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 62 करोड़ रुपये
यह भी पढ़ें : Satna Airport: सतना एयरपोर्ट पर सांपों का डेरा; किंग कोबरा जैसे जहरीले नाग से सुरक्षा कर्मियों में दहशत
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 30th Installment: 30वीं किस्त में लाडली बहनों को 1500 रुपये, इस तारीख को CM देंगे सौगात