Madhya Pradesh News: विदिशा जिले (Vidisha District) के गांव मणिपुर, तहसील गुलाबगंज में मिट्टी के खदान में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई. दोनों बहनें घर से खेत में काम करने का कहकर निकली थी लेकिन ये दोनों घर वापस नहीं आ पाई.
गांव में फैली सनसनी
पुलिस (Police) के अनुसार नेहा मालवीय और रोनक मालवीय दोनों सगी बहनें थी जो अपनी मां से खेत पर जाने की बात कहकर बाहर निकली थी. ये दोनों जब काफी देर से घर वापस नहीं आई तो इनके घरवालों को इनकी चिंता हुई. जिसके बाद घरवालों और पड़ोसियों ने मिलकर इनको ढूंढने का सोचा. इसके बाद परिवारवाले और पड़ोसी, दोनों लड़कियों को ढूंढते - ढूंढते खेत पर पहुंच गए, जहां उन्होंने देखा कि दोनों बेटियों के शव खेत के पास बनी खंती में पड़े हैं.
ये भी पढ़ें :Sagar: पर्यटकों के लिए खुल गया वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व, यहां हैं 15 टाइगर
मौके पर पहुंची पुलिस
बरसात का मौसम होने के कारण खंती में काफी पानी भरा गया था इसके बाद स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गई तब गुलाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाला. इसके बाद शवों को स्थानीय चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. दोनों बहनों की मौत के कारण के बारे में अभी पता नहीं चला है. पुलिस की जांच के बाद ही साफ-साफ कुछ कहा जा सकता है.