विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2023

Sagar: पर्यटकों के लिए खुल गया वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व, यहां हैं 15 टाइगर

वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में इस समय 15 टाइगर  है, इसके अलावा यह प्राकृतिक भेडियों के लिए जाना जाता है, नीलगाय, हिरण ,चिंकारा सियार, मगर, सांभर, मोर और कई बड़े जीव टाइगर रिजर्व में देखने को मिलते है.

Sagar: पर्यटकों के लिए खुल गया वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व, यहां हैं 15 टाइगर
सागर और दमोह जिले के दो अभ्यारण को मिलाकर वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व बनाया गया है.
सागर:

Madhya Pradesh News: नोरादेही अभयारण्य से सातवां टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve) बना वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व एक नई पहचान के साथ पर्यटकों (Tourist) के लिए खुल गया है. टाइगर रिजर्व की सफारी के लिए वन्यजीव प्रेमियों ने बुकिंग कराई थी, उन पर्यटकों का वन विभाग के अधिकारियों ने हिनोती गेट पर स्वागत किया.

पहली बार करेंगे दीदार

यह पहला मौका है रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व बनने के बाद पर्यटक दीदार करने के लिए पहुंचे हैं, वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के अस्तित्व के आने के साथ सागर, जबलपुर और भोपाल के पर्यटक यहां पहुंचेंगे. टाईगर रिजर्व बनने के बाद बुंदेलखंड अंचल में इको टूरिज्म के नए द्वार खुलेंगे ,पर्यटकों के लिए हिनौती गेट पर बुकिंग काउंटर बनाया गया है, जहां से बुकिंग करा कर पर्यटक रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में सफारी कर सकेंगे, वन विभाग ने हिनौती और बीना गेट शुरू सफारी के लिए खोल दिया है ,टाइगर रिजर्व के बाद वन विभाग ने सुरक्षा इंतजामों में भी तेजी कर दी है ,हिनौती नाका पर चेक पोस्ट बनाई गई है जहां वाहनों की सघन चेकिंग की जाएगी.

इस टाइगर रिजर्व में हैं 15 टाइगर 

वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व में इस समय 15 टाइगर  है, इसके अलावा यह प्राकृतिक भेडियों के लिए जाना जाता है, नीलगाय, हिरण ,चिंकारा सियार, मगर, सांभर, मोर और कई बड़े जीव टाइगर रिजर्व में देखने को मिलते है. 

ये भी पढ़ें: Indore Metro का ट्रायल रन पूरा, 2028 तक उज्जैन तक मेट्रो लाइन पहुंचाने का लक्ष्य

कुल क्षेत्रफल है 2339 वर्ग किमी

सागर और दमोह जिले के दो अभ्यारण को मिलाकर वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व बनाया गया हैं, टाइगर रिजर्व का कुल क्षेत्रफल 2339 वर्ग किमी है, इसका कोर एरिया 1414, जबकि बफर जोन 925 वर्ग किमी में विस्तारित होगा,यानी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में 80 से ज्यादा बाघ आसानी से रह सकेंगे, नया टाइगर रिजर्व रानी दुर्गावती और नौरादेही अभयारण्य को मिलाकर कुल 2339 वर्ग किमी के विस्तार के साथ प्रदेश का सबसे बड़ा रिजर्व होगा, इसका कोर एरिया 1414 वर्ग किमी जबकि बफर जोन 925 वर्ग किमी का होगा, कोर एरिया के मामले में नया रिजर्व प्रदेश के अन्य 6 टाइगर रिजर्वों से अधिक क्षेत्रफल वाला होगा.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close