विज्ञापन

MP में खा गए गरीबों का अनाज, 390 दुकानों पर 16 करोड़ की गड़बड़ी, मरे हुए लोगों को भी दिया गया राशन

MP PDS Scam News: विदिशा जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय ने कहा कि 'अनियमितताओं की पुष्टि के बाद वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो संचालक निर्धारित समय सीमा में राशि नहीं लौटाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी'.

MP में खा गए गरीबों का अनाज, 390 दुकानों पर 16 करोड़ की गड़बड़ी, मरे हुए लोगों को भी दिया गया राशन

Vidisha PDS Scam: विदिशा जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत बड़ा घोटाला सामने आया है. जिला प्रशासन की जांच में खुलासा हुआ है कि कोरोना काल में गरीबों के लिए भेजे गए अनाज के वितरण में 390 शासकीय उचित मूल्य दुकानों ने अनियमितताएं कीं.

कलेक्टर अंशुल गुप्ता के निर्देश पर गठित समितियों की जांच रिपोर्ट के अनुसार 16 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि वसूली की जा रही है. जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय ने बताया कि शासन के आदेशों के अनुपालन में जांच पूरी हो चुकी है. सभी संचालकों को वसूली नोटिस जारी कर दिए गए हैं.

कहां कितनी वसूली?

इस घोटाले की जांच रिपोर्ट ने जिला प्रशासन को हिला कर रख दिया है. हर अनुविभागीय क्षेत्र में भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों का अलग-अलग चेहरा सामने आया है. 

क्षेत्रदुकानों की संख्यावसूली राशि
नटेरन864.52 करोड़
सिरोंज815.28 करोड़
गंजबासौदा631.67 करोड़
कुरवाई2643 लाख
विदिशा नगर181.71 करोड़
विदिशा ग्रामीण4464 लाख
लटेरी611.51 करोड़
कुल39016.04 करोड़

कोरोना काल की गड़बड़ियां सबसे ज्यादा

जांच रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि जब कोरोना महामारी के दौरान जनता को मुफ्त या रियायती दरों पर राशन दिया जा रहा था, उसी समय कुछ संचालकों ने लाभार्थियों के नाम पर फर्जी एंट्रियां कर अनाज हजम कर लिया. कई मामलों में मृत व्यक्तियों या प्रवासी परिवारों के नाम पर खाद्यान्न का उठाव दर्ज किया गया.

लौकी की बेल, नीचे रेत का ढेर, पुलिस ने JCB से की खुदाई; फिर दो बोरी में जो मिला जानकार उड़ जाएंगे होश

प्रशासन का सख्त रुख

जिला आपूर्ति अधिकारी अनिल तंतुवाय ने कहा कि 'अनियमितताओं की पुष्टि के बाद वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जो संचालक निर्धारित समय सीमा में राशि नहीं लौटाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी'.

कलेक्टर अंशुल गुप्ता ने कहा कि सरकारी अनाज जनता का अधिकार है. कोई भी व्यक्ति अगर उस पर डाका डालता है, तो उसे माफ नहीं किया जाएगा. हर दोषी से हर एक दाने का हिसाब लिया जाएगा'.

न विकेट लिए, न रन बनाए, फिर भी वर्ल्ड चैंपियन बनने में बड़ा रोल, वो कौन? जिसके सब हो गए मुरीद

जनता का सवाल- क्या होगा न्याय?

जिले में अब चर्चाएं इस बात की हैं कि क्या ये कार्रवाई केवल वसूली तक सीमित रहेगी या दोषी दुकानदारों पर FIR भी दर्ज होगी. गांवों में गरीब परिवार पूछ रहे हैं कि जब राशन हमारे नाम पर आया था, तो हमें क्यों नहीं मिला? विदिशा का यह मामला मध्यप्रदेश के सार्वजनिक वितरण सिस्टम की सच्चाई उजागर करता है. कोरोना काल की राहत योजनाओं में की गई यह लापरवाही न केवल प्रशासनिक लापरवाही दिखाती है बल्कि उस भरोसे को भी तोड़ती है जो जनता सरकार पर करती है.

ये भी पढ़ें...

पेड़ के नीचे ज्ञान, 500 साल पुराने निशान, कहानी उन गुरुद्वारों की जिनका है गुरु नानक जी से नाता

जहां कभी फटते थे बम, चलती थी गोलियां, अब उस अबूझमाड़ में लाइट, कैमरा और एक्शन, जानें ऐसा क्या हो रहा

गॉड्स प्लान... शेफाली वर्मा ने फाइनल में लूटी महफिल, रिंकू सिंह से भी चार कदम आगे चली किस्मत 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close