विज्ञापन

ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग के चंगुल में थी 3 साल की मासूम, 48 घंटे में छुड़ा लाई पुलिस, 4 गुर्गे भी किए गिरफ्तार

Missing Girl Rescued: त्वरित एक्शन, सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच और सैकड़ों से पूछताछ के का नतीजा रहा कि पुलिस 48 घंटे के भीतर लापता मासूम को सुरक्षित ले आई. पुलिस मानव तस्कर गिरोह के चंगुल से चार और मासूमों को भी छुड़ाने में सफल रही और चार गुर्गों को भी दबोचने में सफलता पाई.

ह्यूमन ट्रैफिकिंग गैंग के चंगुल में थी 3 साल की मासूम, 48 घंटे में छुड़ा लाई पुलिस, 4 गुर्गे भी किए गिरफ्तार
3 YEAR OLD GIRL RESUCED FROM HUMAN TRAFFICKING GANG BY VIDISHA POLICE, MP

Human Trafficking Gang Busted: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में पिछले 48 घंटे से लापता एक मासूम बच्ची को पुलिस सुरक्षित वापस लाने में सफलता पाई है. बीते शनिवार से लापता 3 वर्षीय मासूम मानव तस्कर गिरोह के चंगुल में फंस गई थी. मासूम की तलाश के लिए पुलिस ने सैकड़ों लोगों से पूछताछ किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.

त्वरित एक्शन, सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच और सैकड़ों से पूछताछ के का नतीजा रहा कि पुलिस 48 घंटे के भीतर लापता मासूम को सुरक्षित ले आई. पुलिस मानव तस्कर गिरोह के चंगुल से चार और मासूमों को भी छुड़ाने में सफल रही और चार गुर्गों को भी दबोचने में सफलता पाई.

ये भी पढ़ें-अब हाईकोर्ट पर हमलावर हुए बड़बोले IAS संतोष वर्मा, बोले- 'SC-ST बच्चों को सिविल जज नहीं बनने दे रहे माननीय'

मासूम के सुरक्षित रेस्क्यू को बड़ी उपलब्धि मान रही विदिश पुलिस

गौरतलब है विदिशा पुलिस के लिए 48 घंटे के भीतर लापता मासूम को सुरक्षित लाने को एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. विदिशा पुलिस की तत्परता से मिली सफलता की अब हर कोई तारीफ कर रहा है. विदिशा पुलिस की तेजी ने मानव तस्करी गिरोह के चंगुल में फंसी मासूम को बचाने बड़ी भूमिका निभाई, जिससे एक बड़ा हादसे को टालने में सफलता मिली.

बिना सुराग गिरोह के चंगुल से मासूम को छुड़ाने में सफल रही 

रिपोर्ट के मुताबिक तीन साल बच्ची गत 7 दिसंबर की दोपहर अचानक गायब हो गई थी. अचानक लापता हुई मासूम को किसी ने नहीं देखा था और किडनैपर को लेकर  पुलिस के हाथ कोई सुराग भी नहीं लगा था. इस बड़ी चुनौती के बावजूद विदिशा ने अथक प्रयास करते हुए मानव तस्कर गिरोह के चंगुल से मासूम को छुड़ाने में सफल रही. 

ये भी पढ़ें-लड़कियों की फर्जी ID से लड़कों से करते थे अश्लील चैट, ठगों के नए कारनामे इंस्टाग्राम यूजर्स के उड़ा देंगे होश!

पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने पुलिस की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पिछले 48 घंटे में लापता बच्ची को सुरक्षित निकालना टीम की प्राथमिकता थी. उन्होंने आगे कहा, सीसीटीवी एनालिसिस, टीमवर्क और त्वरित कार्रवाई के चलते बच्ची को गिरोह से बचाया जा सका है.

ये भी पढ़ें-Strange Decree: दलित के घर खाना खाया तो पंचायत ने बंद किया युवक का हुक्का-पानी, शुद्धिकरण के लिए सुनाया अजीबोगरीब फरमान

विदिशा पुलिस के पास लापता मासूम की तस्वीर तक नहीं थी

बताया जाता है मानव तस्कर गिरोह द्वारा अगवा की गई मासूम की तस्वीर तक विदिशा पुलिस के पास नहीं था. पुलिस की टीम ने सिर्फ हुलिये और कपड़ों के आधार पर मासूम की खोज अभियान शुरू किया. शहर के अलग-अलग इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई. उसके संभावित रूट्स पर टीम को लगाया गया.

पुलिस टीम ने चार अन्य बच्चों का भी सुरक्षित रेस्क्यू किया

पुलिस के मुताबिक मानव तस्कर गिरोह के चंगुल से लापता मासूम के साथ चार अन्य मासूमों के रेस्क्यू किया गया, जिन्हें गुर्गों ने अपने पास रखा हुआ था. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान वहां मौजूद गिरोह के चार गुर्गों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है गिरफ्तार लोगों की शिनाख्त क्रमशः अर्जुन पाल, हरिबाई, जितेंद्र पाल और रवि पाल के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-नया फरमान, कुत्तों के बाद टीचर्स को मिली अब सांप-बिच्छु भगाने की जिम्मेदारी, शिक्षक बोले-हमें उनसे कौन बचाएगा?

अगवा मासूम की तस्वीर तक पुलिस के पास नहीं थी. टीम ने सिर्फ हुलिये और कपड़ों के आधार पर खोज अभियान शुरू किया. शहर के अलग-अलग इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए और सैकड़ों लोगों से पूछताछ की गई. उसके संभावित रूट्स पर टीम को लगाया गया.

'48 घंटे में बच्ची को सुरक्षित निकालना टीम की प्राथमिकता थी'

उल्लेखनीय है गिरोह के चंगुल से छुड़ाई गई बच्ची को मेडिकल जांच के बाद उसके दादा-दादी के सुपुर्द कर दिया. मासूम को वापस पाकर परिजनों ने पुलिस के प्रयास की सराहना की है. पुलिस की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने कहा कि पिछले 48 घंटे में बच्ची को सुरक्षित निकालना हमारी टीम की प्राथमिकता थी.

ये भी पढ़ें-Lady Constable: मेट्रोमोनियल साइट पर दुल्हा ढूंढ रही लेडी कांस्टेबल को मिला धोखा, डाक्टर की प्रोफाइल से निकला हैवान!

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close