विज्ञापन

Lady Constable: मेट्रोमोनियल साइट पर नकली डाक्टर के झांसे में आई लेडी कांस्टेबल, 4 लाख रुपए चुकाकर चंगुल से छूटी!

Metromonial Site Crime: मेट्रोमोनियल साइट पर फेक डाक्टर प्रोफाइल वाले युवक से दोस्ती से लेडी कांस्टेबल रेप की शिकार होने से बच गई, लेकिन आरोपी ने पीड़िता का नकली अश्लील वीडियो बनाकर उससे 4 लाख रुपए ऐंठ लिए. आरोपी ने पीड़िता को नकली अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी.

Lady Constable: मेट्रोमोनियल साइट पर नकली डाक्टर के झांसे में आई लेडी कांस्टेबल, 4 लाख रुपए चुकाकर चंगुल से छूटी!
MATRIMONIAL SITES FAKE DOCTOR TRICKED A FEMALE CONSTABLE AND DUPED 4 LAKH RUPEES, RAIPUR, CG

Lady Constable Caught: राजधानी रायपुर में एक महिला कॉन्स्टेबल मेट्रोमोनियल साइट से क्राइम की शिकार हो गई और जाल में फंसकर 4 लाख रुपए फिरौती देनी पड़ गई. लेडी कांस्टेबल को जाल में फंसाकर ठगने और ब्लैकमेल करने वाले ने खुद को दिल्ली का डाक्टर बताया और चिकनी-चुपड़ी बातों से फंसाकर अपने चंगुल में ले लिया था.

मेट्रोमोनियल साइट पर फेक डाक्टर प्रोफाइल वाले युवक से दोस्ती से लेडी कांस्टेबल रेप की शिकार होने से बच गई, लेकिन आरोपी ने पीड़िता का नकली अश्लील वीडियो बनाकर उससे 4 लाख रुपए ऐंठ लिए. आरोपी ने पीड़िता को नकली अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी थी.

ये भी पढ़ें-MLA को सरपंच पति ने जान से मारने की दी धमकी, बोला- 'राजनीति करना भुला दूंगा', वायरल हो रहा ऑडियो

अपराधियों का नया अड्डा बनकर उभरा है मेट्रोमोनियल साइट्स

गौरतलब है मेट्रोमोनियल साइट अपराध और अपराधियों का अड्डा बनकर उभरा है, जहां आए दिन ठगी का नया-नया मामला सामने आ रहा है. रायपुर की महिला कांस्टेबल की इसकी तब शिकार हुई जब वह फेक डॉक्टर प्रोफाइल वाले युवक के संपर्क में आई. आरोपी जब मकसद में कामयाब नहीं हुआ तो आरोपी द्वारा बनाए उसके अश्लील फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने से रोकने के लिए उसे 4 लाख रुपए चुकाने पड़ गए.

लेडी कांस्टेबल के साथ आरोपी ने रायपुर में रेप का प्रयास किया

रिपोर्ट के मुताबिक एक नामी मेट्रोमोनियल साइट से फेक डाक्टर युवक से जुड़ी लेडी कांस्टेबल से फोन पर बात करने लगी. बातचीत के दौरान भरोसे में लेकर आरोपी रायपुर आया और उसके साथ संबंध का  प्रयास किया. आरोपी जब इसमें सफल नहीं हुआ तो उसने नकली अश्लील बनाकर पीड़िता को ठगने की योजना बनाई. आरोपी ने पीड़िता को मोर्फ वीडियो बनाकर आरोपी ने दिखाया और फिर वायरल करने की धमकी देकर 4 लाख रुपए वसूल लिए.

ये भी पढ़ें-डीजे के शोर पर थी आपत्ति, मस्ती में नाच रहे बारातियों पर कपल छत से फेंकने लगा पानी, मच गई अफरातफरी,देखें VIDEO

महिला कॉन्स्टेबल ने बताया कि आरोपी ने रायपुर में उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया और विरोध करने पर बदसलूकी की थी. रेप में असफल होने पर जब उनके संबंध बिगड गए तो उसके नकली अश्लील फोटो बनाकर आरोपी ने उसको ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें-पहला मामला, लव जिहाद का शिकार हुआ युवक, शुभम गोस्वामी से बना था अमन खान, अब करेगा 'घर वापसी'

महिला कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया

मामला रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है. पीड़ित महिला कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 308, 318, 351, 62 और 64 के तहत एफआईआर दर्ज किया है और पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है.. मामले की जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है.

महिला कांस्टेबल की तस्वीरों को अश्लील फोटो में बदल दिया

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने तकनीकी की मदद से महिला कांस्टेबल की तस्वीरों को अश्लील फोटो में बदल दिया था और महिला को ब्लैकमेल करने के लिए वायरल करने की धमकी देने लगा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने महिला कॉन्स्टेबल को इतना प्रताड़ित कर दिया था कि आरोपी से छुटकारा पाने के लिए उसे 4 लाख रुपए दिए.

ये भी पढें-Dacoit Love Story: प्रेमिका की शादी से था नाराज, खाई कसम उससे ही करेगा शादी, गर्भवती थी तब किया अगवा, अब करना पड़ा सरेंडर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close