विज्ञापन

लड़कियों की फर्जी ID से लड़कों से करते थे अश्लील चैट, ठगों के नए कारनामे इंस्टाग्राम यूजर्स के उड़ा देंगे होश!

Fake Instagram Users: साइबर ठग गैंग युवा इंस्टाग्राम यूजर्स खासकर लड़कों से फर्जी लड़कियों वाली इंस्टाग्राम आईडी से दोस्ती कर अश्लील चैट करते थे और अश्लील चैटिंग को वायरल करने की धमकी देकर पीड़ितों से पैसा की उगाही करते थे. ऐसे ही ठगी में फंसे नीमच के युवक ने डरकर अपनी जान ले ली.

लड़कियों की फर्जी ID से लड़कों से करते थे अश्लील चैट, ठगों के नए कारनामे इंस्टाग्राम यूजर्स के उड़ा देंगे होश!
BLACKMAILING GANG BY FAKE GIRLS INSTAGRAM ID TOOK EXTORTION TO BOYS BY OBSCENE CHATS IN NEEMACH, MP

New method of Cyber Crime: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है, जो युवा इंस्टाग्राम यूजर्स को निशाना बनाते थे. ठग  युवा लड़कों से ऑनलाइन दोस्ती करके अश्लील चैट करते थे और फिर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर पैसा उगाहते थे. गैंग के शिकार एक युवक की आत्महत्या के बाद मामले का खुलासा हुआ..

साइबर ठग गैंग युवा इंस्टाग्राम यूजर्स खासकर लड़कों से फर्जी लड़कियों वाली इंस्टाग्राम आईडी से दोस्ती कर अश्लील चैट करते थे और अश्लील चैटिंग को वायरल करने की धमकी देकर पीड़ितों से पैसा की उगाही करते थे. ऐसे ही ठगी में फंसे नीमच के युवक ने डरकर अपनी जान ले ली.

ये भी पढ़ें-Lady Constable: मेट्रोमोनियल साइट पर दुल्हा ढूंढ रही लेडी कांस्टेबल को मिला धोखा, डाक्टर की प्रोफाइल से निकला हैवान!

नीमच पुलिस ने गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

मामला मनासा थाना क्षेत्र के बर्डिया जागीर गांव का है, जहां मोहित पाटीदार नामक युवक ने सुसाइड कर लिया. मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले फांसी लगाकर जान देने वाले मोहित पाटीदार ने सुसाइड नोट में गैंग के एक व्यक्ति को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

फर्जी इंस्टाग्राम चैटिंग दिखाकर मृतक से मांगे थे 10 लाख 

गौरतलब है बुधवार शाम नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने साइबर गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि जांच में सामने आया कि घटना के दिन गैंग के दो गुर्गे फर्जी पुलिसकर्मी बनकर पीड़ित के घर पहुंचे और ‘निकिता' नामक युवती की फर्जी इंस्टाग्राम चैटिंग दिखाकर मृतक से 10 लाख रुपए मांगे, जिससे डरकर मृतक ने आत्मघाती कदम उठाया. 

ये भी पढ़ें-'तुम कितनों को जलाओगे, कितनों को निगल जाओगे, अब हर घर से संतोष निकलेगा' बड़बोले IAS संतोष वर्मा का नया VIDEO

मृतक निकिता नाम से बनाए गए फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से रोजाना अश्लील चैटिंग करता था. बुधवार को चैटिंग का स्क्रीनशॉट लेकर ठग मृतक के घर पहुंचे और वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगे. परिजनों ने जैसे-तैसे उन्हें लौटाया था, लेकिन मोहित दंश को झेल नहीं पाया.

ये भी पढ़ें-Strange Decree: दलित के घर खाना खाया तो पंचायत ने बंद किया युवक का हुक्का-पानी, शुद्धिकरण के लिए सुनाया अजीबोगरीब फरमान

28 वर्षीय पंकज धनगर और कैलाश रेगर को किया गिरफ्तार

पुलिस ने मामले में साइबर ठग गैंग के दो आरोपियों क्रमशः 28 वर्षीय पंकज धनगर, निवासी भाटखेड़ी और 45 वर्षीय कैलाश रेगर, निवासी भाटखेड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक मारूति फ्रॉंस कार और दो मोबाइल फोन जब्त किया है. जांच में पता चला कि गैंग युवाओं को लड़कियों की फर्जी आईडी से ब्लैकमेल करते थे

लड़कियों की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से BlackMail का खेल

पुलिस द्वारा की गई कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि आरोपी पंकज ने लड़कियों के नाम से 3–4 फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थीं, जिनसे वह युवा इंस्टाग्राम यूजर्स को फंसाकर अश्लील चैटिंग करता था और बाद में खुद को फर्जी पुलिस अधिकारी बताकर पीड़ितों को ब्लैकमेल पैसी की उगाही करता था.

ये भी पढ़ें-नया फरमान, कुत्तों के बाद टीचर्स को मिली अब सांप-बिच्छु भगाने की जिम्मेदारी, शिक्षक बोले-हमें उनसे कौन बचाएगा?

नीमच एसपी ने गैंग के चंगुल में फंसे युवाओं से अपील की है कि अगर किसी के साथ ऐसी हरकत हुई है, तो तुरंत मनासा थाना या नीमच साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं. आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने नीमच, मंदसौर और रतलाम में ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

नीमच, मंदसौर और रतलाम में युवाओं को बनाया शिकार

एसपी के अनुसार आरोपियों ने नीमच, मंदसौर और रतलाम में भी इसी तरह की घटनाएँ करना कबूल किया है। अन्य मामलों की जांच जारी है. नीमच एसपी ने गैंग के चंगुल में फंसे युवाओं से आगे आने की अपील की है. उन्होंने अपील कहा कि यदि किसी के साथ ऐसी हरकत हुई है, तो तुरंत मनासा थाना या नीमच साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं.

ये भी पढ़ें-डीजे के शोर पर थी आपत्ति, मस्ती में नाच रहे बारातियों पर कपल छत से फेंकने लगा पानी, मच गई अफरातफरी,देखें VIDEO

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close