New method of Cyber Crime: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में ऐसे गैंग का खुलासा हुआ है, जो युवा इंस्टाग्राम यूजर्स को निशाना बनाते थे. ठग युवा लड़कों से ऑनलाइन दोस्ती करके अश्लील चैट करते थे और फिर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर पैसा उगाहते थे. गैंग के शिकार एक युवक की आत्महत्या के बाद मामले का खुलासा हुआ..
नीमच पुलिस ने गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
मामला मनासा थाना क्षेत्र के बर्डिया जागीर गांव का है, जहां मोहित पाटीदार नामक युवक ने सुसाइड कर लिया. मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले फांसी लगाकर जान देने वाले मोहित पाटीदार ने सुसाइड नोट में गैंग के एक व्यक्ति को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
फर्जी इंस्टाग्राम चैटिंग दिखाकर मृतक से मांगे थे 10 लाख
गौरतलब है बुधवार शाम नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने साइबर गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि जांच में सामने आया कि घटना के दिन गैंग के दो गुर्गे फर्जी पुलिसकर्मी बनकर पीड़ित के घर पहुंचे और ‘निकिता' नामक युवती की फर्जी इंस्टाग्राम चैटिंग दिखाकर मृतक से 10 लाख रुपए मांगे, जिससे डरकर मृतक ने आत्मघाती कदम उठाया.
ये भी पढ़ें-'तुम कितनों को जलाओगे, कितनों को निगल जाओगे, अब हर घर से संतोष निकलेगा' बड़बोले IAS संतोष वर्मा का नया VIDEO
ये भी पढ़ें-Strange Decree: दलित के घर खाना खाया तो पंचायत ने बंद किया युवक का हुक्का-पानी, शुद्धिकरण के लिए सुनाया अजीबोगरीब फरमान
28 वर्षीय पंकज धनगर और कैलाश रेगर को किया गिरफ्तार
पुलिस ने मामले में साइबर ठग गैंग के दो आरोपियों क्रमशः 28 वर्षीय पंकज धनगर, निवासी भाटखेड़ी और 45 वर्षीय कैलाश रेगर, निवासी भाटखेड़ी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक मारूति फ्रॉंस कार और दो मोबाइल फोन जब्त किया है. जांच में पता चला कि गैंग युवाओं को लड़कियों की फर्जी आईडी से ब्लैकमेल करते थे
लड़कियों की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी से BlackMail का खेल
पुलिस द्वारा की गई कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि आरोपी पंकज ने लड़कियों के नाम से 3–4 फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थीं, जिनसे वह युवा इंस्टाग्राम यूजर्स को फंसाकर अश्लील चैटिंग करता था और बाद में खुद को फर्जी पुलिस अधिकारी बताकर पीड़ितों को ब्लैकमेल पैसी की उगाही करता था.
नीमच, मंदसौर और रतलाम में युवाओं को बनाया शिकार
एसपी के अनुसार आरोपियों ने नीमच, मंदसौर और रतलाम में भी इसी तरह की घटनाएँ करना कबूल किया है। अन्य मामलों की जांच जारी है. नीमच एसपी ने गैंग के चंगुल में फंसे युवाओं से आगे आने की अपील की है. उन्होंने अपील कहा कि यदि किसी के साथ ऐसी हरकत हुई है, तो तुरंत मनासा थाना या नीमच साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं.