विज्ञापन
This Article is From May 19, 2025

Vidisha Accident: विदिशा में बड़ा हादसा, खेल रहे बच्चों पर गिरा हाई टेंशन लाइन, 3 बच्चे झुलसे, एक की हालत नाजुक

High Tension Line Accident: विदिशा में हाई टेंशन लाइन गिरने से तीन बच्चे झुलस गए. ये हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों गली में खेल रहे थे.

Vidisha Accident: विदिशा में बड़ा हादसा, खेल रहे बच्चों पर गिरा हाई टेंशन लाइन, 3 बच्चे झुलसे, एक की हालत नाजुक

Children Burnt High Tension Line Fell: मध्य प्रदेश के विदिशा में बड़ा हादसा हो गया है. शहर के पुरम पूरा क्षेत्र की गली नंबर 4 में हाई टेंशन लाइट का तार अचानक टूटकर नीचे गिर गया, जिससे तीन मासूम बच्चे बुरी तरह झुलस गए. इनमें से एक बच्चे की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

खेल रहे बच्चों पर गिरा हाई टेंशन लाइन का तार

घटना उस समय की है जब तीनों बच्चे गली में खेल रहे थे. तभी अचानक हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर सीधे बच्चों पर गिर गया. करंट लगने से तीनों झुलस गए. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

तीन बच्चे झुलसे, एक की हालत गंभीर

इस हादसे में तीन बच्चे झुलस गए हैं. सभी बच्चे 15 वर्ष से कम उम्र के हैं.हर्ष रैकवार (12 वर्ष) की हालत गंभीर बताई जा रही हैं. जानकारी के मुताबिक, हर्ष 70 से 80 प्रतिशत तक झुलस गया है. वहीं दो अन्य बच्चे 20-25 प्रतिशत तक झुलसे हैं.

घायल बच्चे की मां प्रीति ने बताया कि बच्चे गली में ही खेल रहे थे, तभी ऊपर से तार गिरा. हमारा हर्ष बहुत बुरी तरह जल गया है. डॉक्टर कह रहे हैं हालत गंभीर है.

सभी घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

स्थानीय निवासी विनय गोलंदास ने बताया कि हमने जैसे ही देखा, तुरंत बच्चों को अस्पताल ले गए. गली में लटकते तार पहले से खतरा बने हुए थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.

तीनों बच्चों को बर्न इंजरी के चलते अस्पताल में भर्ती किया गया है. हर्ष नामक बच्चा 80% तक जल चुका है, दो अन्य 20-25% तक झुलसे हैं. सभी को इमरजेंसी वार्ड में इलाज दिया जा रहा है.फिलहाल तीनों बच्चों का इलाज जारी है और पूरे हादसे की जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर हाई टेंशन तार क्यों गिरा और इसमें किसकी लापरवाही रही.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में उथ-पुथल, पंजाब से हार के बाद दिल्ली को झटका, GT पहना नंबर-1 का ताज, प्लेऑफ में पहुंची ये तीन टीम

ये भी पढ़े: MP Weather: मध्य प्रदेश में हीटवेव के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट, 30 जिलों में गिरेगा पानी ! जानें अपने इलाके में मौसम का हाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close