Fraud Case: वशीकरण (Vashikaran) का खेल कर दो बदमाशों ने महिला से ठगी (Fraud) की है. दिन दहाड़े महिला से उसके गहने और कैश लेने के बाद आरोपी चंपत हो गए. मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने दूसरे दिन थाने (Police Station) में दर्ज कराई. जिसके बाद ठगी के खेल (Fraud Case) का खुलासा हुआ. बताया जाता है कि महिला गुरुवार को मैहर बाजार से सामान खरीदने के लिए गई थी. तभी दो युवकों ने पीछे से धक्का दिया. युवकों का धक्का लगने के बाद महिला का दिमाग काम करना बंद कर दिया. इसके बाद अज्ञात आरोपी उसे चण्डी देवी मंदिर ले गए. युवकों ने पहले मंगलसूत्र मांगा. फिर सोने के कान के झुमके उतरवा लिए. साथ ही पर्स में रखे पैसे भी ले ले लिए. उसके बाद दोनों युवक सरोज को चण्डी मंदिर से सिविल अस्पताल मैहर के लिए ऑटो में बैठा दिया और पानी उतार कर दोनों गायब हो गए.
घर पहुंच कर दी परिवार को जानकारी
वशीकरण का शिकार हुई महिला सरोज को जब होश आया तो उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ. उसने घटना से अपने परिवार के सदस्यों को अवगत कराया. वहीं शुक्रवार को इस मामले की जानकारी अपने मैहर थाना पुलिस को दी गई. महिला के आवेदन के आधार पर पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
ठगी का शिकार हुई सरोज पटेल जो कहानी बता रही है उसमें कितनी सच्चाई है इस बात का पता लगाने के लिए मैहर थाना पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने NDTV से बात करते हुए बताया कि महिला के आवेदन के बाद मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे.
डिस्क्लेमर : NDTV किसी भी तरह से जादू-टोने या अंधविश्वास को प्रोत्साहित नहीं करता है.
यह भी पढ़ें : Fraud Baba: तंत्र-मंत्र के नाम पर लाखों की ठगी कर के फरार, खुद को बताया इस शक्तिपीठ का तपस्वी
यह भी पढ़ें : एक लाख बच्चों को सुवर्णप्राशन एवं पोषण आहार, आचार्य श्री विद्यासागर जी महराज के समाधि दिवस पर ये होगा
यह भी पढ़ें : Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: मुकेश की हत्या का विरोध, पत्रकार संगठनों ने कर दिया ये ऐलान
यह भी पढ़ें : Mahtari Vandana Yojana: 651.62 करोड़ रुपए से लगभग 70 लाख चेहरों पर आयी मुस्कान, 11वीं किस्त जारी