विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 31, 2023

ग्वालियर में B20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस एक सितम्बर से, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया करेंगे उद्घाटन

B20 इंटरनॅशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा नागरिक विमानन मंत्रालय की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है. एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी हिस्सा लेंगे.

Read Time: 4 min
ग्वालियर में B20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस एक सितम्बर से, केन्द्रीय मंत्री सिंधिया करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में होने वाली B20 कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन करेंगे.
ग्वालियर:

मध्यप्रदेश में B20 इटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन एक सितंबर से ग्वालियर में होने जा रहा है. इस कॉन्फ्रेंस में विमानन उद्योग में निवेश की संभावनाओं और प्रोत्साहन के उद्देश्य से चर्चा की जाएगी. कॉन्फ्रेंस का आयोजन 1 और 2 सितंबर को ग्वालियर के होटल रेडीसन में किया जाएगा. इसका उद्घाटन केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक सितंबर को सुबह 10.15 बजे करेंगे.

B20 इंटरनॅशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा नागरिक विमानन मंत्रालय की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है. एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव भी हिस्सा लेंगे. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांफ्रेंस को संबोधित करने के साथ ही एयरोस्पेस सेक्टर के वैश्विक उद्योगपतिओं के साथ चर्चा भी करेंगे. इसके अलावा भारत सरकार के नागरिक विमानन मंत्रालय के सचिव चंचल कुमार भी एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस के उद्घाटन सत्र में मौजूद रहेंगे. 

ये भी पढ़ें- कूनो नेशनल पार्क: चीतों की सुरक्षा के लिए सतपुड़ा के बाद अब कान्हा नेशनल पार्क से भी बुलाए गए 2 हाथी

G-20 देशों के प्रतिनिधि और 35 से अधिक उद्योगपति होंगे शामिल

जानकारी के मुताबिक इस महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस में 35 से ज्यादा उद्योगपति, नीति विशेषज्ञ और G20 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस दौरान मुख्य विषयों पर चर्चा की जाएगी. इनके अलावा देश विदेश से 250 से ज्यादा प्रतिभागी कॉन्फ्रेंस में सम्मिलित होंगे. कॉन्फ्रेंस में शामिल होने वाले प्रमुख संस्थानो में बोइंग, जीई एयरोस्पेस, एचएएल, एयरबस, जीएमआर, एआईईएसएल, रॉसेल टेक, लॉकहीड मार्टिन, मिधानी. रेथिओन टेक्नोलोजीस, भारत फॉर्ज, टाटा, ब्लू डार्ट एविएशन, प्रैट एंड व्हिटने और हंच मोबिलिटी प्रमुख है. 

इन मुद्दों पर होगा विचार

कॉन्फ्रेंस के पहले दिन उड्डयन क्षेत्र में नवाचार, सशक्त उत्पादन और इस क्षेत्र में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ाने को लेकर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा एयरोस्पेस में आधुनिक तकनीकों की आवयश्यकता पर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे. 

ये भी पढ़ें - नवनिर्मित मऊगंज जिले के कलेक्टर का अनोखा अंदाज, जन-जन तक है इनकी पहुंच

वुमन इन एविएशन पर होगी फायरसाइड चैट

यह समारोह ऐसे समय पर हो रहा है जब भारत एयरस्पेस क्षेत्र में उत्पादन, प्रतिरोधकता और प्रतिस्पर्धा में वृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. इस कॉन्फ्रेंस में विशेष रूप से विनिर्माण क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, "वुमन इन एविएशन" पर एक फायरसाइड चैट आयोजित की जाएगी. सत्र के दौरान CII की एयरोस्पेस नेशनल कमेटी के अध्यक्ष और बोइंग इंडिया के प्रमुख श्री सलिल गुप्ते, CII नेशनल कमेटी ऑन सिविल एविएशन की सह-अध्यक्ष और ब्लू डार्ट एविएशन के प्रबंध निदेशक श्रीमती तुलसी मीरचंदानी के साथ बातचीत करेंगे. बताया जा रहा है कि कॉफ्रेंस में वैश्विक एयरोस्पेस उद्योग में आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए उभरते अवसरों और रोडमैप पर चर्चा की जाएगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close