Prahlad Singh Patel News: केंद्रीय मंत्री और आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार प्रहलाद पटेल ने शनिवार को कहा कि कोयला घोटाले में कथित तौर पर उनका नाम घसीटने के लिए प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को नोटिस दिया गया है. केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री पटेल ने भोपाल में पत्रकारों से कहा कि 'अजय सिंह वहां (नरसिंहपुर निर्वाचन क्षेत्र) गए और कहा कि कोयला घोटाला (2005-2009) तब हुआ जब मैं केंद्रीय कोयला मंत्री था और मैं उसमें शामिल था.'
यह भी पढ़ें : MP Election 2023: शिवराज ने जनता से पूछा, मुझे सीएम बनना चाहिए या नहीं, जानिए, कमलनाथ ने क्यों कहा सीएम-पीएम की जंग
नेता प्रतिपक्ष को भेजा गया नोटिस
पटेल ने कहा कि उनके छोटे भाई (मप्र के पूर्व मंत्री और विधायक) जालम सिंह ने अजय सिंह को नोटिस दिया है. पटेल के अलावा, भाजपा ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में दो और केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा चार अन्य सांसदों को मैदान में उतारा है. पार्टी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 सीट से मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें : कर्नाटक के बाद अब MP फतह करने के लिए मैदान में उतरेंगे राहुल और प्रियंका गांधी, इस तारीख को करेंगे सभा
आरोपों पर क्या बोले पटेल?
पटेल ने कहा कि कोयला घोटाला 2005 से 2009 के बीच हुआ और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट 2012 में आई. मैं उस समय सांसद भी नहीं था, मंत्री बनना तो दूर की बात है. उन्होंने कहा कि वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उन पर या उनके परिवार के सदस्यों पर कभी किसी ने उंगली नहीं उठाई. पटेल ने कहा, 'मुझे लगता है कि राजनीति मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित होनी चाहिए न कि झूठे आरोपों पर.'