विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2023

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने खारिज किए कोयला घोटाले के आरोप, नेता प्रतिपक्ष को भेजा नोटिस

पटेल ने कहा कि कोयला घोटाला 2005 से 2009 के बीच हुआ और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट 2012 में आई. मैं उस समय सांसद भी नहीं था, मंत्री बनना तो दूर की बात है.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने खारिज किए कोयला घोटाले के आरोप, नेता प्रतिपक्ष को भेजा नोटिस
प्रहलाद पटेल ने खारिज किए नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के आरोप

Prahlad Singh Patel News: केंद्रीय मंत्री और आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार प्रहलाद पटेल ने शनिवार को कहा कि कोयला घोटाले में कथित तौर पर उनका नाम घसीटने के लिए प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को नोटिस दिया गया है. केंद्र सरकार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और जल शक्ति राज्य मंत्री पटेल ने भोपाल में पत्रकारों से कहा कि 'अजय सिंह वहां (नरसिंहपुर निर्वाचन क्षेत्र) गए और कहा कि कोयला घोटाला (2005-2009) तब हुआ जब मैं केंद्रीय कोयला मंत्री था और मैं उसमें शामिल था.'

यह भी पढ़ें : MP Election 2023: शिवराज ने जनता से पूछा, मुझे सीएम बनना चाहिए या नहीं, जानिए, कमलनाथ ने क्यों कहा सीएम-पीएम की जंग

नेता प्रतिपक्ष को भेजा गया नोटिस
पटेल ने कहा कि उनके छोटे भाई (मप्र के पूर्व मंत्री और विधायक) जालम सिंह ने अजय सिंह को नोटिस दिया है. पटेल के अलावा, भाजपा ने इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में दो और केंद्रीय मंत्रियों नरेंद्र सिंह तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा चार अन्य सांसदों को मैदान में उतारा है. पार्टी ने अपने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 सीट से मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें : कर्नाटक के बाद अब MP फतह करने के लिए मैदान में उतरेंगे राहुल और प्रियंका गांधी, इस तारीख को करेंगे सभा

आरोपों पर क्या बोले पटेल?
पटेल ने कहा कि कोयला घोटाला 2005 से 2009 के बीच हुआ और नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट 2012 में आई. मैं उस समय सांसद भी नहीं था, मंत्री बनना तो दूर की बात है. उन्होंने कहा कि वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उन पर या उनके परिवार के सदस्यों पर कभी किसी ने उंगली नहीं उठाई. पटेल ने कहा, 'मुझे लगता है कि राजनीति मूल्यों और सिद्धांतों पर आधारित होनी चाहिए न कि झूठे आरोपों पर.'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP News: एमपीईबी के जूनियर इंजीनियर ले रहा था एक लाख की रिश्वत, भ्रष्टों को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने खारिज किए कोयला घोटाले के आरोप, नेता प्रतिपक्ष को भेजा नोटिस
Indian Railways New Advance ticket booking rules know the notification of railways
Next Article
Advance Ticket Booking: समय सीमा को किया गया 6 महीने से 2 महीने, तो लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
Close