विज्ञापन

Soybean Crop: सोयाबीन की फसल खराब होने पर अन्नदाताओं की गुहार, एक्शन में आए शिवराज ने दिए ये निर्देश

Sehore News: सीहोर जिले के किसान पिछले तीन सप्ताह से लगातार आंदोलनरत हैं. अलग-अलग गांवों में किसान धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उन्हें खराब हुई सोयाबीन फसल का मुआवजा शीघ्र दिया जाए और बीमा योजना का लाभ भी समय पर मिल सके.

Soybean Crop: सोयाबीन की फसल खराब होने पर अन्नदाताओं की गुहार, एक्शन में आए शिवराज ने दिए ये निर्देश
Soybean Crop: सोयाबीन की फसल खराब; अन्नदाताओं की गुहार, एक्शन में शिवराज ने कलेक्टर को कॉल कर ये कहा

MP News: भोपाल-इंदौर हाईवे पर शनिवार 20 सितंबर की दोपहर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) का इछावर जोड़ पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस दौरान मौके पर मौजूद किसानों ने केंद्रीय कृषि मंत्री को अपनी सोयाबीन की खराब हो रही फसल की स्थिति के बारे में बताया. किसानों ने शिवराज सिंह चौहान से कहा कि लगातार बारिश और मौसम की अनियमितताओं के कारण उनकी फसल बर्बाद हो रही है और वे भारी आर्थिक संकट में हैं.

शिवराज का एक्शन

किसानों की समस्या सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तुरंत ही सीहोर कलेक्टर और अधिकारियों को फोन लगाया. इसके साथ ही आदेश दिया कि जिले में प्रभावित फसलों का तत्काल सर्वे कराया जाए. उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि पात्र किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ प्राथमिकता से दिलाया जाए ताकि उनकी आर्थिक हानि की भरपाई की जा सके.

सीहोर जिले के किसान पिछले तीन सप्ताह से लगातार आंदोलनरत हैं. अलग-अलग गांवों में किसान धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि उन्हें खराब हुई सोयाबीन फसल का मुआवजा शीघ्र दिया जाए और बीमा योजना का लाभ भी समय पर मिल सके.

किसानों का कहना है कि फसल की हालत बिगड़ने से उनकी सालभर की मेहनत पर पानी फिर गया है और समय रहते मदद नहीं मिली तो उन्हें कर्ज के बोझ तले दबना पड़ेगा.

मंत्री चौहान ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्या का समाधान किया जाएगा और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर प्रभावित किसानों को उचित राहत राशि दिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसानों के साथ खड़ी है और संकट की इस घड़ी में हर संभव मदद दी जाएगी.

यह भी पढ़ें : Shardiya Navratri 2025: माता शारदा के दर्शन; नवरात्रि के दौरान मैहर स्टेशन पर इन ट्रेनों का विशेष ठहराव

यह भी पढ़ें : Poonam Pandey in Ramlila: लव कुश रामलीला में पूनम पांडे की एंट्री; संतों का विरोध, कंप्यूटर बाबा ने ये कहा

यह भी पढ़ें : Oscar 2026: "होमबाउंड" का ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन; CM मोहन बोले - MP के लिए गौरव का क्षण, यहां हुई पूरी शूटिंग

यह भी पढ़ें : Navratri 2025: दुर्गा पूजा पर महंगाई की मार; दुर्गा प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार बदहाल, NDTV ग्राउंड रिपोर्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close