
Caste Census Update: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) की ओर से राष्ट्रीय जनसंख्या सर्वे क साथ जाति जनगणना (Caste Census) कराने के ऐलान के साथ ही अब इसका श्रेय लेने की राजनीतिक नेताओं होड़ लग गई है. कांग्रेस (Congress Party) इसे अपनी राजनीतिक जीत बता रही है. वहीं, भाजपा (BJP) नेता इसे कांग्रेस का शिगूफा करार दे रहे हैं. उनका कहना है कि जब कांग्रेस पार्टी इतने दिनों तक सत्ता में रही तो कभी जाति जनगणना नहीं कराया, विपक्ष में आने पर राजनीति कर रही थी.
इसी सिलसिले में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल में कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना समाज और देश के हित में होगी. उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना सामाजिक न्याय, सबका साथ सबका विकास और सबके कल्याण के लिए होगी.
राहुल और कांग्रेस को घेरा
शिवारज ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन में इस वक्त जाति जनगणना का श्रेय लेने की होड़ लगी है. लेकिन, मैं राहुल जी से पूछना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकारों में जातिगत जनगणना क्यों नहीं हुई? उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त के पत्र मौजूद हैं, उन्होंने हमेशा जाति और जातिगत जनगणना का विरोध किया. मंडल कमीशन की रिपोर्ट आई, तब कांग्रेस का रुख क्या था? उन्होंने कहा कि 1980 में मंडल कमीशन का इंदिरा गांधी ने विरोध किया. तत्कालीन गृह मंत्री ने इसे सिरे से खारिज कर दिया था. उसके बाद इस मुद्दे पर राजीव जी और सोनिया जी का रुख क्या रहा? मनमोहन सिंह जी ने कैबिनेट में कहा था विचार करेंगे, लेकिन सिर्फ सर्वे हुआ, उसमें भी हजारों गलतियां थी, तब कांग्रेस कहां थी? शिवराज ने कहा कि झूठ बोलना और भ्रम फैलाना कांग्रेस का डीएनए है. सत्ता में रहेंगे, तो कुछ नहीं करेंगे और जब विपक्ष में आएंगे, तो मांग करेंगे. राहुल जी के हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के कुछ और हैं.
बिना तनाव पारदर्शिता के साथ होगी जनगणना
इस मौके पर शिवराज सिंह ने दावा किया, 'समाज में बिना तनाव पैदा किए पारदर्शिता के साथ देश में जाति जनगणना होगी. राहुल गांधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए शिवराज ने कहा कि राहुल जी क्या 60 साल में रियल विकास नहीं हुआ, जो अब आप कह रहे हैं कि तेलंगाना में सिर्फ सर्वे हुआ है, राहुल जी ट्यूशन लगाइए.' शिवराज ने आगे कहा कि अब तारीख पूछ रहे हैं, लेकिन आपसे पूछकर हम तारीख नहीं बताएंगे. यह राजनीति के लिए नहीं है. समाज को सम्मान देने के लिए जातिगत जनगणना है. हमने कभी नहीं कहा कि जातिगत जनगणना समाज को तोड़ने के लिए है.
दिग्विजय और कांग्रेस ने आतंक के खिलाफ अपने बयान से देशवासियों का दिल किया खुश, जानें- क्या कहा?
ओबीसी के अधिकारों का संरक्षण हमने मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में भी किया है. वहीं, शिवराज ने कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण की बीजेपी विरोधी है. इसके साथ ही उन्होंने इस बात को भी खारिज कर दिया कि चुनाव को देखते हुए ये फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को ध्यान में रखकर बीजेपी की सरकार कोई फैसला नहीं करती है.