
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक बेहद शर्मनाक और घिनौना मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति खेत में महिला के साथ रेप करता रहा और उसकी पत्नी इस पूरे मामले का वीडियो बनाती रही. मामला यहीं तक नहीं रुका. रेप का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जैसे ही वीडियो वायरल हुआ पीड़ित महिला सीधे थाने पहुंच गई और आरोपी पत्नी-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करा लिया. पूरा मामला जिले के भौंती थाना क्षेत्र का है.
29 जुलाई को की है घिनौनी वारदात
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि पीड़ित महिला ने अपने साथ इस वारदात को 29 जुलाई के दिन घटित होना बताया . उसके मुताबिक वह शाम 4:00 बजे बकरियां चरा रही थी कि उसी वक्त अपने खेत पर करण सिंह परिहार और उसकी पत्नी कविता सिंह परिहार काम कर रहे थे. रेप पीड़ित महिला का कहना है कि करण सिंह उसे जबरदस्ती खेत पर बने हुए एक कमरे में ले गया.
जहां उसने उसके साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दिया और पीछे से उसकी पत्नी ने वीडियो भी बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला ने अपनी शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई है
पति-पत्नी दोनों गिरफ्तार
शिवपुरी जिले के भौंती थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति-पत्नी दोनों को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ बलात्कार और आईटी एक्ट की धारा 64, 351 (3), 66(e), 67(a) के तहत मामला दर्ज किया है और पुलिस अपनी कानूनी कार्रवाई कर रही है. इन दोनों पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों पति-पत्नी को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें जबलपुर में पकड़ाया अफगानी नागरिक, 10 सालों से भारतीय बनकर रह रहा था, विदेशियों के भी बनवा रहा था पासपोर्ट