
Jabalpur Rape Case Update: जबलपुर पुलिस (Jabalpur Police) ने भारतीय जनता युवा मोर्चा ( Bharatiya Janata Yuva Morcha ) के पूर्व नगर उपाध्यक्ष के खिलाफ रेप की एफआईआर (FIR) दर्ज की है. आरोप है कि भाजपा नेता ने सोशल मीडिया के जरिए युवती से दोस्ती की और फिर उसे जबलपुर के होटल में ले गया, जहां उसके साथ रेप किया.
युवती ने मंडला के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज की है, जिसके बाद जांच की गई. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने रेप का मामला दर्ज करते हुए नेता की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी ने एमटेक की पढ़ाई की है और वर्तमान में वह ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय से जुड़ा हुआ है. आरोपी नेता ने युवती को अपने साथ बल्देवबाग स्थित एक होटल में ले गया था, जहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया था.

Photo Credit: Sanjeev Chaudhary
शारीरिक शोषण के बाद तोड़ लिया रिश्ता
भाजयुमो का पूर्व नगर उपाध्यक्ष लिविश पटेल की एक साल पहले मंडला निवासी युवती से दोस्ती हुई थी. इसके बाद दोनों की अक्सर फोन पर बात भी होने लगी. 15 जनवरी को युवती जब जबलपुर आई, तब भाजपा नेता ने उसे शहर के आईएसबीटी बस स्टैंड से कार में पिक किया और फिर यादव कालोनी स्थित एक होटल में ले जाकर रेप किया. इसके बाद युवती वापस मंडला चली गई. इस घटना के कुछ दिन बाद तक दोनों की फोन पर बात हुई, इसके बाद अचानक ही लिविश ने युवती से बात करना बंद कर दिया.
शादी का झांसा देकर किया रेप
इससे नाराज युवती मार्च महीने में मंडला जिले के बम्हनी थाने पहुंची और शिकायत दर्ज करवाई. युवती ने बताया कई बार वह जबलपुर गई और लिविश को कॉल भी किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. तब युवती को एहसास हुआ कि उसका मित्र शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया है. इसके बाद युवती जबलपुर से वापस अपने घर चली गई और संबंधित थाने में भाजयुमो के पूर्व उपाध्यक्ष के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
इस मामले की जांच कर रही जबलपुर पुलिस ने अभी तक कि जांच में पाया कि भाजयुमो के पूर्व उपाध्यक्ष लिविश ने युवती के साथ ज्यादती की है. लिहाजा, पुलिस ने बुधवार को एफआईआर दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है. युवती ने पुलिस को बताया कि 15 जनवरी को वह उसे कार में बैठाकर सकून होटल ले गया था, जहां पर एक कमरा लिया. साथ में खाना खाने के बाद लिविश पटेल ने शादी का प्रस्ताव रखा, जिस पर युवती ने हां कर दिया. इसके बाद उसने रेप किया.
आरोपी ने 2016-17 में ग्रहण की थी पार्टी की सदस्यता
भाजयुमो नेता 2016-17 में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. पूर्व भाजयुमो नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल की कार्यकारिणी में लिविश नगर उपाध्यक्ष के पद पर पदस्थ रहा है. इसके साथ ही पार्टी के होने वाले अधिकतर कार्यक्रम में भी वह शिरकत करता रहा है.
आरोपी की भाजपा नेताओं के साथ फोटो आई सामने
भाजयुमो नेता लिविश पटेल के खिलाफ रेप की एफआईआर होने के बाद अब भाजपा से जुड़े नेताओं के साथ उसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है. जबलपुर सांसद आशीष दुबे के साथ उसकी फोटो सामने आई है, इसके साथ ही एक कार्यक्रम में रेप का आरोपी लिविश सांसद का स्वागत करते हुए भी नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें- Mauganj Big scam: मऊगंज में को-ऑपरेटिव बैंक में बड़ा घोटाला, सैकड़ों किसानों की जमा पूंजी डूबी
लार्डगंज थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि कुछ दिन पहले मंडला जिले से जीरो में कायमी होने के बाद एक डायरी जबलपुर एसपी ऑफिस आई थी, जिसकी जांच करने पर पता चला कि एक युवती जो कि मंडला की रहने वाली है, उसने मंडला जिले के बम्हनी थाने में रेप से संबंधित शिकायत दर्ज करवाई थी, चूंकि घटनास्थल जबलपुर था, इसलिए जीरो में कायमी करने के बाद इस केस की जांच की जा रही थी. एफआईआर दर्ज हो गई है. जांच जारी है.
यह भी पढ़ें- Fake Officer: चमचमाती कार में रौब झाड़ते गांव पहुंचा युवक, फर्जी अधिकारी को ग्रामीणों ने सिखा दिया सबक