
Vice-President BJP Candidate Name: रविवार को नई दिल्ली (New Delhi) में संसदीय बोर्ड की बैठक आयोजित की गई. इसमें भाजपा (BJP) समेत एनडीए ने अपने उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर मोहर लगा दी है. इस बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने बताया कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन (CP Radhakrishnan) NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे. बता दें कि राधाकृष्णन इससे पहले झारखंड और तेलंगाना के भी राज्यपाल रह चुके हैं.
आज संसदीय बोर्ड की बैठक में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में वरिष्ठ नेता एवं वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री सीपी राधाकृष्णन जी को एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाए जाने पर मुझे सुखद अनुभूति हो रही है।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) August 17, 2025
मैं उन्हें हार्दिक बधाई एवं… pic.twitter.com/5Too8WEIZL
ऐसे किया एनडीए ने राधाकृष्णन के नाम का चयन
बता दें कि 7 अगस्त को NDA के सभी फ्लोर लीडर की बैठक में इस बात का फैसला लिया गया था कि उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार का चयन पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. इसके बाद से ही भाजपा आलाकमान ने उम्मीदवार की खोज शुरू कर दी थी. रविवार को नई दिल्ली में करीब दो घंटे तक चली पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में राधाकृष्णन के नाम पर सहमति बनी. इसके बाद एनडीए के सभी सहयोगी दलों से उनकी उम्मीदवारी के बारे में बताया गया. साथ ही, यह भी बताया गया कि उन्हें ही क्यों चुना जा रहा है.
ये भी पढ़ें :- Rape Case: महिला को घर में अकेला पाकर घुसा आरोपी और किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक जीवन
सीपी राधाकृष्णन भाजपा के बहुत पुराने नेता माने जाते हैं. वो 1998 और 1999 में कोयम्बटूर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए. इसके बाद 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष रहे. आरएसएस और जनसंघ से अपने राजनीतिक जीवन की इन्होंने शुरुआत की थी. इसके बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में 31 जुलाई 2024 को पदभार संभाला. झारखंड के राज्यपाल के रूप में 18 फरवरी 2023 से 30 जुलाई 2024 तक सेवाएं दी. इसके बाद तेलंगाना में राज्यपाल के पद पर मार्च से जुलाई 2024 तक अतिरिक्त प्रभार में रहे.
ये भी पढ़ें :- सीएम साय की विदेश दौरे पर शुरू हुई सियासत, कांग्रेस ने बताया राजनीतिक पर्यटन