विज्ञापन

75 किसानों से पांच करोड़ की ठगी करने वाले तीन आरोपी पकड़ाए, प्लाट और दो वाहन किए जब्त 

MP News: किसानों से 5 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले तीन शतिर आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. इनके पास से प्लॉट और वाहनें जब्त की गई हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है? 

75 किसानों से पांच करोड़ की ठगी करने वाले तीन आरोपी पकड़ाए, प्लाट और दो वाहन किए जब्त 

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के उज्जैन में तीन शातिरों ने सोयाबीन अधिक भाव में खरीदने का लालच देकर करीब 75 किसानों को पांच करोड़ की चपत लगा दी. मामला सामने आने पर पुलिस ने शुक्रवार को केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्त में लिया है. साथ ही एक मुख्य आरोपी के दो प्लाट कार और एक पिकअप जब्त कर ली.

किसानों की शिकायत के बाद कार्रवाई 

एएसपी अभिषेक रंजन ने बताया कि नागदा थाने में पूर्व जनपद सदस्य जीवनसिंह डोडिया सहित करीब 60 किसानों ने शिकायत की. बताया कि नागदा स्थित श्रीराम कालोनी निवासी सौरभ मोदी बनवाड़ा के राजेश संगीतला और रामसहाय मार्ग निवासी छब्बू उर्फ पुखराज गुर्जर ऊंचे दाम देने का लालच देकर उपज खरीदी और बाद में उसका भुगतान नहीं कर ठगी की है. सभी किसानों के करीब 5 करोड़ रुपए तीनों ने हड़पे है. मामले में केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इन्हें शनिवार को कोर्ट से रिमांड पर लेंगे. 

रुपए नहीं तो प्लॉट जब्त

एएसपी रंजन ने आगे बताया कि ठगी का मास्टर माइंड सौरभ मोदी है. आरोपियों ने नागदा,खाचरोद, उन्हेल सहित समीप के गांवों के किसानों को ठगा है. ठगी गई राशि बरामद करने के लिए सौरभ के एक करोड़ 30 लाख रुपए कीमत के दो प्लांट, एक पिकअप वाहन ओर  टियागो कार जब्त की है. शेष वसूली के लिए आरोपियों की अन्य  संपत्तियों की कुर्की की कार्यवाही की जाएगी.

तीन साल से रैकेट 

बताया जाता है सौरभ ने पहले उन्हेल के किसानों को ठगा था. इसके बाद नागदा में राजेश और छब्बू को मिलाकर खाचरोद मार्ग पर बिना मंडी का लाइसेंस लिए दुकान डाल ली. करीब 20 गांवों में दलाल बनाकर किसानों को अधिक भाव में फसल खरीदने का लालच देकर फसाने उधारी में खरीदी करने लगा. आम किसानों को भुगतान के नाम पर टालता रहता था और प्रभावशालयों को 3 प्रतिशत ब्याज देकर बच जाता था.

ये भी पढ़ें नक्सली रुपेश बोला- साथियों के सुरक्षा की है चिंता, बसवराजू की बात मान लेते तो नहीं होता बड़ा नुकसान 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close