Content Credit- Ambu Sharma
एक करोड़ के इनामी नक्सली ने 208 साथियों संग डाले हथियार, देखें तस्वीरें
छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक करोड़ रुपये के इनामी सहित 208 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
जगदलपुर में सीएम विष्णु देव साय के सामने इन नक्सलियों ने हथियार डाल दिए हैं.
नक्सलियों का सीसी मेंबर एक करोड़ रुपये के इनामी नक्सली रुपेश के नेतृत्व में इन सभी ने सरेंडर किया है.
सीसीएम , DKSZC, रिजनल कमेटी मेंबर एक, DVCM, ACM, पार्टी मेंबर्स, PLGA मेंबर/ RPC मेंबर्स और 22 अन्य नक्सली शामिल हैं.
153 हथियारों के साथ नक्सलियों ने सरेंडर किया है.
इनमें AK 47 राइफल, SLR राइफल, इंसास, इंसास 01 एलएमजी,303 राइफल, बीजीएल लांचर, 12 बोर, सिंगल शॉट हैं.
ये नक्सली सरेंडर करने पहुंचे तो बस्तर दशहरा समिति के लोगों ने गुलाब के फूल भेंटकर इनका स्वागत किया.
इन सरेंडर नक्सलियों को संविधान की किताब भी दी गई.
बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों के सफाए का ऐलान किया है.
और कहानियाँ देखें
यहां स्थित है पांच हजार साल पुराना अद्भूत मंदिर, जानें शिवलिंग के रहस्य
Click Here