
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पुलिस ने फिर एक सराहनीय काम किया है. पुलिस ने गुम हो चुके करीब 60 लाख रुपये कीमत के मोबाइल तलाशकर बुधवार को उनके मालिकों को लौटा दिए पुलिस के इस प्रयास से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई. उधर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में भी पुलिस और साइबर क्राइम ने चोरी के मोबाइल ढूंढने के बाद उनके मालिकों को लौटा दिए हैं. साथ ही साइबर ठगी में 2 लाख रुपये की रिकवरी भी की गई है.
उल्लेखनीय है कि विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमने के आवेदन मिलने पर उज्जैन की आईटी सेल व साइबर टीम एसपी प्रदीप शर्मा के आदेश पर तलाश करने में जुटी हुई है. इसी का परिणाम है कि साल भर के दौरान गुम हुए 327 गुम मोबाइल टीम ने खोज लिए. मोबाइल बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी शर्मा ने उनके मालिकों को लौटा दिए. एसपी शर्मा ने बताया कि तलाशे मोबाइल में एंड्रॉयड से लेकर आई फोन तक है. इनकी कीमत लगभग 61 लाख 10 हजार रुपये है. पुलिस इस वर्ष 1,000 गुम मोबाइल खोजकर आवेदकों को लौटाने के लिये संकल्पित है.
सवारी में गुम 93 मोबाइल लौटाए
एसपी शर्मा के अनुसार, जिले के आवेदकों के गुम मोबाइल सर्च करने पर कई फोन अन्य जिलों ओर दूसरे राज्यों संचालित हो रहे थे. इन्हें कड़ी मेहनत से खोजकर आवेदकों को लौटाए हैं. वहीं, सावन माह में भी बाबा महाकाल की सवारी के दौरान गुम 93 मोबाइल तलाश कर उनके मालिकों को सुपुर्द किए हैं.
पुलिस को धन्यवाद
जिन लोगों के मोबाइल गुम हुए थे उन्हें दोबारा मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन जब उन्हें मोबाइल मिलने की सूचना दी और लेने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया तो अपना मोबाइल मिलते ही उनके चेहरे पर खुशी आ गई. उन्होंने पुलिस की हृदय से सराहना करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनके मोबाइल वापस भी मिलेंगे.
चार साल से अभियान
बता दें कि इससे पहले पुलिस ने 2021 एवं 2022 में चार बार में 49, 53, 120, 119, गुम हुए 341 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए थे, जिनकी कीमत करीब 85,25,000 रुपये थी. वहीं वर्ष 2023 में 58,75,000 रुपये के 235 मोबाइल तलाशकर लौटाए. वर्ष 2024 में 92,05,000 रुपए कीमत के 445 मोबाइल और वर्ष 2025 में 57 लाख 20 हजार रुपये कीमत के 309 गुम मोबाइल उनके मालिकों को सुपुर्द किए थे.
ऐसे रहें अलर्ट
- मोबाइल गुम होने पर तत्काल सिम कार्ड डि-एक्टिवेट करवाकर उसी नंबर का दूसरा सिम कार्ड जारी करवाएं.
- मोबाइल गुम होते ही भारत सरकार के ऑनलाइन CEIR पोर्टल पर रिपोर्ट करें.
- शर्ट की ऊपर जेब या पेंट, जींस की पीछे की जेब में मोबाइल ना रखें.
- मोबाइल गुम होने पर फोन में लॉग-इन समस्त अकाउंट तुरंत लॉगआउट करें.
- मोबाइल फोन में सुरक्षित और पैटर्न लॉक रखें.
- मोबाइल फोन में Find my device ऑप्शन चालू रखें,
- नए मोबाइल फोन को इंस्टॉल करते समय रजिस्टर की गई मेल आईडी व उसका पासवर्ड सदैव याद रखें.
- फोन गुमने पर रजिस्टर मेल आईडी से Find my device ऑप्शन से गुमा हुआ फोन खोज सकते हैं.
नारायणपुर में चोरी और गुम 30 मोबाइल बरामद कर लौटाए गए
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी रॉबिनसन गुड़िया ने जानकारी दी कि पुलिस की साइबर टीम ने कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत यह कार्रवाई की है. बरामद किए गए 30 मोबाइल की कीमत लगभग 4 लाख 20 हजार रुपये है, जिन्हें उनके मालिकों को लौटाया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साइबर जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए ग्रामीणों को लगातार ठगी से बचने के उपाय बताए जा रहे हैं. वहीं, निशुल्क हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत मिलने पर कार्यवाही करते हुए अब तक 2 लाख रुपये की राशि की रिकवरी कर लौटाया जा रहा है और कई संदिग्ध खातों को होल्ड किया गया है.
ये भी पढ़ें- 'लिफ्ट' लेकर चलता है देश का यह इकलौता शहर, जानिए छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में क्यों है यह अनूठी परंपरा