विज्ञापन

World Disability Day: दिव्यांग को हेड कांस्टेबल ने जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होते ही हुआ संस्पेंड

Brutally Beaten Up Divyang: दिव्यांग को रेलवे आरक्षक द्वारा बेहरमी से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी एसपी पद्मविलोचन शुक्ल ने आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया है. वायरल वीडियो में आरोपी प्रधान आरक्षक  दिव्यांग को लात-घूसों जानवरों की पीटता दिख रहा है.

World Disability Day: दिव्यांग को हेड कांस्टेबल ने जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होते ही हुआ संस्पेंड
RPF HEAD CONSTABLE SUSPENDED FOR BRUTALLY BEATEN UP A DISABLED PERSON, UJJAIN, MP

RPF Constable Suspended: विश्व दिव्यांगता दिवस की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक दिव्यांग को जानवरों की तरह पीटा गया. पीटने वाले प्रधान आरक्षक को अब संस्पेंड कर दिया गया है. प्रधान आरक्षक द्वारा दिव्यांग को लात-घूसों से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी प्रधान आरक्षक दिव्यांग को बेरहमी से पीटता दिखा था. 

दिव्यांग को रेलवे आरक्षक द्वारा बेहरमी से पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी एसपी पद्मविलोचन शुक्ल ने आरोपी पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से संस्पेंड कर दिया है. वायरल वीडियो में आरोपी प्रधान आरक्षक  दिव्यांग को लात-घूसों जानवरों की पीटता दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-Head Constable Murder: रायगढ़ RPF पोस्ट में 4 राउंड चली गोली, प्रधान आरक्षक की मौत, साथी हेड कांस्टेबल निकला हत्यारा!

दिव्यांग की पिटाई का वीडियो एसी कोच के एक यात्री बनाकर वायरल कर दिया

गौरतलब है शहर से करीब 60 किमी दूर नागदा के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार सुबह एक दिव्यांग अपना बेग लेकर सोया हुआ था. इस दौरान सिविल ड्रेस में पहुंचे जीआरपी के प्रधान आरक्षक मानसिंह ने दिव्यांग पर लात घूसा बरसाना शुरू कर दिया. दिव्यांग की पिटाई का वीडियो एसी कोच के एक यात्री बनाकर वायरल कर दिया था.

वीडियो में प्रधान आरक्षक मानसिंह दिव्यांग को लात-घूसे मारते हुए दिखा था

एसी कोच के एक यात्री द्वारा दिव्यांग की पिटाई का रिकॉर्ड करने के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया. वीडियो में सस्पेंडेड प्रधान आरक्षक मानसिंह दिव्यांग को पहले थप्पड़ मारते और फिर लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में पीड़ित रोता हुआ स्टेशन से जाता हुआ भी दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-Spokesperson Talent Hunt: कांग्रेस देशभर में ढूंढ रही तेज तर्रार प्रवक्ता, आप में हैं टैलेंट, तो ऐसे बन सकते हैं पार्टी की आवाज

इंटरनेट पर दिव्यांग की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद जीआरपी एसपी शुक्ल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक मानसिंह को निलंबित कर दिया है. निलंबन की कार्रवाई आरोपी आरक्षक मानसिंह ने सफाई में कहा है कि दिव्यांग ने शराब पी रखी थी और अपशब्द बोल रहा था.

ये भी पढ़ें-LIVE DEATH: चलते-चलते ठिठके कदम, सामने से युवक को उठाकर ले गई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर!

जीआरपी एसपी द्वारा जारी प्रधान आरक्षक का निलंबन पत्र भी हुआ वायरल

दिव्यांग की पिटाई करने के आरोपी प्रधान आरक्षक की निलंबन की कार्रवाई पर जीआरपी एसपी द्वारा जारी पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र में लिखा है कि दिनांक 2.12.2025 को प्लेटफार्म डयूटी के दौरान दिव्यांग के साथ मार-पिटाई का वीड़ियो वायरल हुआ. कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के कृत्य के कारण रेलवे पुलिस की छवि खराब हुई है.

कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही और अनुशासनहीनता को दोषी पाया गया

एसपी ने निलंबन पत्र में लिखा कि कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता प्रदर्शित कर मध्य प्रदेश पुलिस रेग्युलेशन के नियम 64 में उल्लेखित सेवा की सामान्य शर्तों का उल्लंघन किया गया है. इसके लिए चौकी जीआरपी नागदा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.

ये भी पढ़ें-'कैबिनेट मंत्री मेरा समधी है' बोलकर आरोपी ने युवक को मारी थी गोली, विरोध में 6 घंटे ठप रहा हाइवे, जानें मामला?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close