RPF Constable Suspended: विश्व दिव्यांगता दिवस की पूर्व संध्या पर मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक दिव्यांग को जानवरों की तरह पीटा गया. पीटने वाले प्रधान आरक्षक को अब संस्पेंड कर दिया गया है. प्रधान आरक्षक द्वारा दिव्यांग को लात-घूसों से पीटने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें आरोपी प्रधान आरक्षक दिव्यांग को बेरहमी से पीटता दिखा था.
दिव्यांग की पिटाई का वीडियो एसी कोच के एक यात्री बनाकर वायरल कर दिया
गौरतलब है शहर से करीब 60 किमी दूर नागदा के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर मंगलवार सुबह एक दिव्यांग अपना बेग लेकर सोया हुआ था. इस दौरान सिविल ड्रेस में पहुंचे जीआरपी के प्रधान आरक्षक मानसिंह ने दिव्यांग पर लात घूसा बरसाना शुरू कर दिया. दिव्यांग की पिटाई का वीडियो एसी कोच के एक यात्री बनाकर वायरल कर दिया था.
मध्य प्रदेश: उज्जैन में रेलवे स्टेशन पर आरक्षक ने दिव्यांग युवक को बुरी तरह पीटा. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी सस्पेंड #MPNews | #Ujjain | #ViralVideo pic.twitter.com/YiFB9vMFYU
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 3, 2025
वीडियो में प्रधान आरक्षक मानसिंह दिव्यांग को लात-घूसे मारते हुए दिखा था
एसी कोच के एक यात्री द्वारा दिव्यांग की पिटाई का रिकॉर्ड करने के बाद सोशल मीडिया पर अपलोड किया था. वीडियो अपलोड होते ही वायरल हो गया. वीडियो में सस्पेंडेड प्रधान आरक्षक मानसिंह दिव्यांग को पहले थप्पड़ मारते और फिर लात मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में पीड़ित रोता हुआ स्टेशन से जाता हुआ भी दिख रहा है.
ये भी पढ़ें-LIVE DEATH: चलते-चलते ठिठके कदम, सामने से युवक को उठाकर ले गई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर!
जीआरपी एसपी द्वारा जारी प्रधान आरक्षक का निलंबन पत्र भी हुआ वायरल
दिव्यांग की पिटाई करने के आरोपी प्रधान आरक्षक की निलंबन की कार्रवाई पर जीआरपी एसपी द्वारा जारी पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र में लिखा है कि दिनांक 2.12.2025 को प्लेटफार्म डयूटी के दौरान दिव्यांग के साथ मार-पिटाई का वीड़ियो वायरल हुआ. कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के कृत्य के कारण रेलवे पुलिस की छवि खराब हुई है.
कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही और अनुशासनहीनता को दोषी पाया गया
एसपी ने निलंबन पत्र में लिखा कि कार्यवाहक प्रधान आरक्षक के द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन में घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता प्रदर्शित कर मध्य प्रदेश पुलिस रेग्युलेशन के नियम 64 में उल्लेखित सेवा की सामान्य शर्तों का उल्लंघन किया गया है. इसके लिए चौकी जीआरपी नागदा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है.