Head Constable Murdered: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार को बेहद ही सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया. बुधवार सुबह 4 बजे आरपीएफ पोस्ट के अंदर हुई गोलीबारी में एक प्रधान आरक्षक की मौत हो गई. प्रधान कांस्टेबल पर गोली चलाने वाला उसका साथी हेड कांस्टेबल था. पुलिस ने हत्यारोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-LIVE DEATH: चलते-चलते ठिठके कदम, सामने से युवक को उठाकर ले गई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर!
हत्यारा हेड कांस्टेबल भी रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट में तैनात था
प्रधान आरक्षक को ड्यूटी पर गोली मार कर हत्या करने वाला हेड कांस्टेबल के एस लादेर आरपीएफ पोस्ट पर तैनात थे. मृतक प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा की हत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है. हत्याकांड की वजहों की जांच जारी है, हत्याकांड के बाद आरपीएफ पोस्ट पर तनाव का माहौल बना हुआ है.
सर्विस पिस्टल से 4 राउंड फायर कर प्रधान आरक्षक की हत्या
रिपोर्ट के मुताबिक रायगढ़ आरपीएफ पोस्ट में वारदात सुबह 4 बजे हुई जब हेड कांस्टेबल केएस लेदर ने ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक को अपनी सर्विस पिस्टल से चार राउंड गोली मारकर हत्या कर दीं. गोली लगने से लहुलुहान प्रधान आरक्षक ने मौके पर ही ढेर हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच ड्यूटी के बाद किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.
ये भी पढ़ें-Brother Killed Brother: पत्नी के साथ बड़े भाई को संबंध बनाते देख लिया था छोटा भाई, इस तरह किया रिश्ते का खून
प्रधान आरक्षक मौत के बाद RPF पोस्ट में मच गई अफरातफरी
बताया जा रहा है कि हत्या की घटना अलसुबह हुई. फायरिंग में प्रधान आरक्षक पीके मिश्रा की मौत की घटना से RPF पोस्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी हेड कांस्टेबल लेदर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर ही है, जिसके बाद ही हत्या के कारणों को खुलासा होगा.
ये भी पढ़ें-12th Pass Doctor: छत्तीसगढ़ के हाईटेक अस्पताल का हाल, मरीजों का ऑपरेशन करता मिला 12वीं पास डाक्टर