विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2023

Ujjain News: तेज रफ्तार का कहर! ओवरटेक की होड़ में गाड़ियों की हुई टक्कर... 3 मासूम घायल 

एक टवेरा गाड़ी देवास से उज्जैन आ रही थी. उसी सड़क से एक स्कूल भी आ रही थी. वहीं दूसरी तरफ स्कूल के बच्चों से भरी वैन भी चल रही थी. इसी दौरान वैन ड्राइवर ने उस बस को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस ओवरटेक की होड़ में तीनों गाड़ियां आपस में टकरा गई. स्कूली बच्चों से भरी मैजिक सामने से आ रही टवेरा से टकरा गई.

Ujjain News: तेज रफ्तार का कहर! ओवरटेक की होड़ में गाड़ियों की हुई टक्कर... 3 मासूम घायल 
हादसे का CCTV फुटेज आया सामने

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां पर तीन गाड़ियां आपस में ही भीड़ गई. हादसे में करीब तीन बच्चों के घायल होने की खबर है. हादसा उज्जैन के देवास रोड पर हुआ है. जहां पर ओवरटेक की होड़ में तीन वाहन आपस में टकरा गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वैन चालक तेज रफ्तार से ओवरटेक करता दिखाईं दिया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. घटना में गनीमत यह रही कि किसी की मौत की खबर नहीं हैं. हादसे के बाद सभी ड्राइवर एक-दूसरे की गलती बता रहे थे. 

बच्चों की स्कूल वैन से टकराई बस 

दरअसल, एक टवेरा गाड़ी देवास से उज्जैन आ रही थी. उसी सड़क से एक स्कूल भी आ रही थी. वहीं दूसरी तरफ स्कूल के बच्चों से भरी वैन भी चल रही थी. इसी दौरान वैन ड्राइवर ने उस बस को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस ओवरटेक की होड़ में तीनों गाड़ियां आपस में टकरा गई. स्कूली बच्चों से भरी मैजिक सामने से आ रही टवेरा से टकरा गई. नतीजतन स्कूल की वैन, पोदार इंटरनेशनल स्कूल की बस और एक टवेरा गाड़ी की आपस मे भिड़ंत हो गई. 

यह भी पढ़ें : Gwalior News: दरोगा की दबंगई! अस्पताल में घुसकर स्टाफ के साथ की मारपीट, SP ने किया लाइन हाजिर

घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी 

इस सड़क हादसे में कुल तीन बच्चों के चोटिल होने की खबर है. जिसमें 2 बच्चें गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, एक बच्चे को मामूली चोट आई है. गंभीर रूप से घायल बच्चों में गोरिष्ठा (5) और रियांशी (6) के नाम शामिल है. यह घटना निर्मला कान्वेंट स्कूल के सामने हुई. जब पुलिस ने स्कूल के बाहर लगे CCTV फुटेज निकाले तो हादसे की वजह साफ हो गई. घायल बच्चों को ऑर्थो व एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों गाड़िया सड़क की सिंगल पट्टी पर तेज गति में थे इसलिए हादसा हुआ. 

यह भी पढ़ें : Gwalior: डबरा सीट पर समधी-समधन में होगी टक्कर, सीडी कांड के बावजूद कांग्रेस ने राजे पर जताया भरोसा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close