विज्ञापन

200 बारातियों को लेकर घर के बाहर खड़ा था दूल्हा, इधर दुल्हन ने पी लिया जहर, बिना शादी लौटा दूल्हा

Without Bride Barati Returned Home: दुल्हन के घर के बाहर खड़े 200 बाराती मंगलाचार का इंतजार कर रहे थे, तभी दुल्हन के कीटनाशक पीने की खबर आई और माहौल बदल दिया. गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाई गई दुल्हन फिलहाल आईसीयू में भर्ती है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.  

200 बारातियों को लेकर घर के बाहर खड़ा था दूल्हा, इधर दुल्हन ने पी लिया जहर, बिना शादी लौटा दूल्हा
DURING WEDDING PROCESSION, BRIDE CONSUMED POISON

Bride Consumed Poison: रतलाम जिले मेंं रविवार को बारात लेकर आए एक दूल्हे की शादी की खुशियां तब मातम में बदल गई, जब दूल्हे को पता चला कि दुल्हन ने जहर पी लिया है. यह खबर सुन घराती और बराती दोनों सुन्न पड़ गए. पीड़िता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और दूल्हे को अपने 200 बारातियों के साथ बिना दुल्हन घर लौटना पड़ गया. 

दुल्हन के घर के बाहर खड़े 200 बाराती मंगलाचार का इंतजार कर रहे थे, तभी दुल्हन के कीटनाशक पीने की खबर आई और माहौल बदल दिया. गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाई गई दुल्हन फिलहाल आईसीयू में भर्ती है, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है.  

ये भी पढ़ें-'स्वर्गीय' रूपेंद्र सोम बनाए गए इंदागांव मंडल के अध्यक्ष, कांग्रेस संगठन ने सौंपी बड़ी जिम्मेवारी

200 बारातियों के साथ आया दूल्हा बिना दुल्हन घर लौटा

मामला रावटी क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रविवार को शादी की खुशियां चल रही हैं. पूरे जश्न से सराबोर होकर 200 बाराती दुल्हन के घर पहुंचे, लेकिन कुछ ही मिनटों पता चला कि 20 वर्षीय दुल्हन ने कीटनाशक पी लिया. गंभीर हालत में पीड़िता को रावटी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर किया गया.

बारात पहुंचते ही जहर पीने की धमकी दे गई थी दुल्हन

रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार सुबह 10 बजे लग्न होना तय था. गड़ावदिया गांव से आई बारात करीब 12 किलोमीटर का सफर तय कर हरथल गांव पहुंची थी, लेकिन बारात पहुंचते ही कीटनाशक पीने की धमकी देकर गई दुल्हन ने जहर पी लिया. दुल्हन के जहर पीने की खबर सुनते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और परिजन दुल्हन को अस्पताल ले गए.

ये भी पढ़ें-पत्नी ने दारू के लिए नहीं दिए पैसे तो पत्थर से कुचलकर मार डाला, कोर्ट ने शराबी पति को सुना दी ये सजा?

गंभीर हालत में रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर की गई पीड़िता को परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए एक स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसको आईसीयू में रखा गया है. डॉक्टरों का कहना है कि कि दुल्हन तबियत को लेकर वो अभी कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है.

पूछने पर दुल्हन ने सिर्फ इतना कहा, "यूं ही दवाई पी ली"

गौरतलब है दुल्हन के जहर पीने की सूचना मिलते ही दूल्हा पक्ष और करीब 200 बाराती बिना शादी किए ही वापस लौट गए,. दुल्हन के पिता कमलसिंह ने बताया कि बेटी से पूछने पर उसने सिर्फ इतना कहा कि उसने “यूं ही दवाई पी ली”, लेकिन कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया. उन्होंने बताया कि शादी 5-6 महीने पहले आपसी सहमति से तय हुई थी.

ये भी पढ़ें-फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close