Bride Consumed Poison: रतलाम जिले मेंं रविवार को बारात लेकर आए एक दूल्हे की शादी की खुशियां तब मातम में बदल गई, जब दूल्हे को पता चला कि दुल्हन ने जहर पी लिया है. यह खबर सुन घराती और बराती दोनों सुन्न पड़ गए. पीड़िता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया और दूल्हे को अपने 200 बारातियों के साथ बिना दुल्हन घर लौटना पड़ गया.
ये भी पढ़ें-'स्वर्गीय' रूपेंद्र सोम बनाए गए इंदागांव मंडल के अध्यक्ष, कांग्रेस संगठन ने सौंपी बड़ी जिम्मेवारी
200 बारातियों के साथ आया दूल्हा बिना दुल्हन घर लौटा
मामला रावटी क्षेत्र के एक गांव का है, जहां रविवार को शादी की खुशियां चल रही हैं. पूरे जश्न से सराबोर होकर 200 बाराती दुल्हन के घर पहुंचे, लेकिन कुछ ही मिनटों पता चला कि 20 वर्षीय दुल्हन ने कीटनाशक पी लिया. गंभीर हालत में पीड़िता को रावटी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रतलाम रेफर किया गया.
बारात पहुंचते ही जहर पीने की धमकी दे गई थी दुल्हन
रिपोर्ट के मुताबिक बीते रविवार सुबह 10 बजे लग्न होना तय था. गड़ावदिया गांव से आई बारात करीब 12 किलोमीटर का सफर तय कर हरथल गांव पहुंची थी, लेकिन बारात पहुंचते ही कीटनाशक पीने की धमकी देकर गई दुल्हन ने जहर पी लिया. दुल्हन के जहर पीने की खबर सुनते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई और परिजन दुल्हन को अस्पताल ले गए.
ये भी पढ़ें-पत्नी ने दारू के लिए नहीं दिए पैसे तो पत्थर से कुचलकर मार डाला, कोर्ट ने शराबी पति को सुना दी ये सजा?
पूछने पर दुल्हन ने सिर्फ इतना कहा, "यूं ही दवाई पी ली"
गौरतलब है दुल्हन के जहर पीने की सूचना मिलते ही दूल्हा पक्ष और करीब 200 बाराती बिना शादी किए ही वापस लौट गए,. दुल्हन के पिता कमलसिंह ने बताया कि बेटी से पूछने पर उसने सिर्फ इतना कहा कि उसने “यूं ही दवाई पी ली”, लेकिन कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया. उन्होंने बताया कि शादी 5-6 महीने पहले आपसी सहमति से तय हुई थी.
ये भी पढ़ें-फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?