Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) में डिप्टी कलेक्टर के ऊपर बड़ी कार्रवाई हुई है. बताया जा रहा है कि महिला कर्मचारी की शिकायत के बाद डिप्टी कलेक्टर को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये जानकारी पुलिस ने शुक्रवार दी है.
राजस्व विभाग की महिला ने की थी शिकायत
एक अधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग की एक महिला कर्मचारी ने 29 अप्रैल को शिकायत की थी कि 2016 में बड़वानी के तत्कालीन सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) के तौर पर तैनात अभय सिंह खराड़ी ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया.
भोपाल से किया गया है गिरफ्तार
बड़वानी जिले के महिला थाने पर बलात्कार के मामले में उज्जैन के डिप्टी कलेक्टर अभय सिंह खराड़ी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. महिला थाना प्रभारी अलका मेनिया ने बताया कि 29 अप्रैल को फरियादी महिला ने आकर महिला थाने पर आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2016 में तत्कालीन एसडीएम अभय सिंह खराड़ी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है और अपने पद की धौंस जमा कर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहा. साथ ही वो फोन पर भी उसे व उसके परिवार को जान से मारने और नौकरी से निकलवा देने की धमकी देता है.
अदालत में पेशी के बाद भेजा जेल
इसके बाद महिला थाने पर मामला दर्ज कर आरोपी खराड़ी को भोपाल से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय के द्वारा आरोपी को केंद्रीय जेल बड़वानी भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें Crime: देवरानी की हत्या केस में सात साल से फरार चल रही महिला को पुलिस ने पकड़ा, तीन हजार का था इनाम
ये भी पढ़ें पिक्चर अभी बाकी है! चुनाव में फिर भावुक हुए शिवराज, कहा-अब विदाई का समय, ऐसी विदा देना कि पूरा देश...