Ujjain Crime News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) के घट्टिया विधायक सतीश मालवीय ( MLA Satish Malviya) के बड़े भाई ने अपने बेटे की सिर में गोली मार कर हत्या कर दी. पैसे को लेकर हुई इस हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले में माकड़ौन पुलिस जांच कर रही है.
पैसे को लेकर पिता और बेटे में विवाद
शहर से 65 किमी दूर स्थित माकड़ौन तहसील के सुचाई गांव में मंगल मालवीय की किराना दुकान हैं. दुकान पर उनके बेटे अरविंद बैठता था. आज सुबह 9.15 बजे पिता और बेटे में पैसे को लेकर विवाद हो गया. इस पर गुस्से में आकर मंगल मालवीय ने अपनी 12 बोर की लाइसेंस बंदूक से अरविंद के सिर में गोली मार दी.
बेटे को मारी गोली, इलाके में मचा हड़कंप
इस हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. तुरंत परिजन और पड़ोसी अरविंद को इलाज के अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मंगल मालवीय को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने बंदूक को भी जब्त कर लिया है.
विधायक के बड़े भाई है आरोपी
एसपी पल्लवी शुक्ला ने बताया कि विवाद किराना दुकान के पैसे को लेकर हुआ था, जिसमें मंगल ने अपने बेटे अरविंद को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई. मंगल को गिरफ्तार कर लिया है. वह घट्टिया के भाजपा विधायक सतीश मालवीय चार भाई है. मंगल सबसे बड़े भाई है, लेकिन वो करीब 20 वर्षों से अलग रहते हैं.
ये भी पढ़े: शबाना या साधना...कौन हैं दोनों बच्चों के असली माता-पिता? DNA टेस्ट से होगा खुलासा