विज्ञापन
This Article is From Dec 01, 2024

Ujjain Mahakal: सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा संग जेपी नड्डा ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, लड्डू प्रसाद एटीएम का किया शुभारंभ 

JP Nadda in Mahakal: भाजपा के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भगवान महाकाल का आर्शीवाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे. गर्भ गृह में उनके साथ सीएम डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे. इस मौके पर नड्डा ने लड्डू प्रसाद एटीएम का शुभारंभ भी किया.

Ujjain Mahakal: सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा संग जेपी नड्डा ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद, लड्डू प्रसाद एटीएम का किया शुभारंभ 
जेपी नड्डा ने महाकाल मंदिर में खास पूजा

Laddu Prasad ATM in Ujjain: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में रविवार को केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) सपरिवार पहुंचे. यहां हेलीपेड पर स्वागत के बाद वे सीएम डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे. उन्होंने गर्भ गृह में जाकर खास पूजा की. इस दौरान नड्डा ने महाकाल परिसर में लगी लड्डू प्रसाद वेंडिंग एटीएम (Laddu Prasad Vending ATM) का शुभारंभ भी किया और कहा कि महाकाल के दर्शन से नई ऊर्जा स्फूर्ति मिलती है.

नंदी हॉल में बैठ शिव का किया जाप

सभी वीआईपी धोती पहनकर जल मार्ग से गर्भ गृह में पहुंचे. यहां सरकारी पुजारियों ने मंत्रोच्चार कर पंचामृत पूजन अभिषेक करवाने के साथ विशेष पूजा की. करीब 25 मिनट तक गर्भ गृह में पूजा के बाद नड्डा सहित सभी ने नंदी हाल में बैठकर कुछ देर शिव का जाप किया. इसके बाद मंदिर समिति की ओर से कलेक्टर नीरज सिंह ने नड्डा, सीएम डा यादव, वीडी शर्मा का महाकाल का प्रतीक चिन्ह और लड्डू प्रसाद देकर स्वागत किया. बता दे कि नड्डा 24 अप्रैल को भी महाकाल दर्शन करने आए थे.

लड्डू प्रसाद का एटीएम किया शुरू 

पूजा के बाद नड्डा ने सीएम डॉ. यादव, वीडी शर्मा के साथ पहुंच कर मंदिर परिसर में लड्डू प्रसाद वितरण के लिए लगाई एटीएम मशीन का शुभारंभ किया. इस मौके पर राज्य सभा सांसद उमेश नाथ, सासंद अनिल फिरोजिया, विधायक डा चिंतामन मालवीय, कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ आदि मौजूद थे.

महाकाल मंदिर में मिलती है ताकत-जेपी नड्ड

महाकाल मंदिर के दर्शन के बाद अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि यहां आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और बाबा ने आशीर्वाद दिया. इससे नई स्फूर्ति,  ऊर्जा मिलती है. उन्होंने बाबा से कामना किया की सभी लोग मंगलमय रहे. आगे कहा कि पीएम मोदी का नारा सबका साथ, सबका विकास सबका विश्वास और प्रयास इसी मंत्र को लेकर हम देश को आगे ले जाए. 

ये भी पढ़ें :- PM Shri Air Ambulance: आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए एयर एंबुलेंस बन रही वरदान, सरकार की योजना ला रही रंग

सीएम बोले- जय महाकाल 

इस मौके पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने जय महाकाल का जयघोष करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री के साथ भाव महाकाल के दर्शन का सौभाग्य मिला. प्रदेश की ओर से मैं उनका स्वागत करता हूं. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि के भाव महाकाल के आशीर्वाद से काम करने की शक्ति मिलती है. 

ये भी पढ़ें :- AAI Job Vacancy: 197 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, यहां जानें सैलरी और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close