विज्ञापन

दंतेवाड़ा में पहली बार हुआ एडवांस नी रिप्लेसमेंट सर्जरी, निः शुल्क ऑपरेशन से दोबारा दौड़ने लगी बुधरी

Villeger Shati Walk Again: बुधवार को पहली बार जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में घुटने के दर्द से जूझ रही एक महिला की एडवांस्ड टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई. इस उपलब्धि के बाद जिले के मरीजों को घुटने की जटिल सर्जरी के लिए रायपुर, हैदराबाद या नागपुर जैसे बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा.

दंतेवाड़ा में पहली बार हुआ एडवांस नी रिप्लेसमेंट सर्जरी, निः शुल्क ऑपरेशन से दोबारा दौड़ने लगी बुधरी
FIRST TIME ADVANCED KNEE REPLACEMENT SURGERY PERFORMED IN DANTEWADA

Advance Knee Surgey: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि सामने आई है. जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में पहली बार एडवांस्ड टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया और कमर दर्द से पीड़ित एक मासूम को निः शुल्क ऑपरेशन से नया जीवन मिला है.

बुधवार को पहली बार जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में घुटने के दर्द से जूझ रही एक महिला की एडवांस्ड टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की गई. इस उपलब्धि के बाद जिले के मरीजों को घुटने की जटिल सर्जरी के लिए रायपुर, हैदराबाद या नागपुर जैसे बड़े शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें-अजब-गजब हॉस्पिटल, कंप्यूटर ऑपरेटर बना पैथोलॉजिस्ट, रबड़ स्टैंप साइन वाली टेस्ट रिपोर्ट पर उठे सवाल?

घुटने के दर्द से पीड़ित ग्रामीण महिला की हुई सफल सर्जरी

रिपोर्ट के मुताबिक जिले के कुआकोंडा ब्लाक के महारापारा गांव निवासी एक ग्रामीण महिला शांति लंबे समय से दाएं घुटने के तेज दर्द और चलने-फिरने में गंभीर परेशानी से जूझ रही थी, बुधवार को जिला अस्पताल में उसकी सफल सर्जरी की गई. पैसों के अभाव में इलाज नही करवा पा रही महिला की सर्जरी पूर्णतया निः शुल्क.की गई.

घुटने के सफल ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ करती हुई महिला

घुटने के सफल ऑपरेशन के बाद स्वास्थ्य लाभ करती हुई महिला

टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद तेजी से हो रही रिकवरी

गौरतलब है एडवांस्ड टोटल नी रिप्लेसमेंट सर्जरी करने वाले जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने जांच के दौरान पाया कि महिला गंभीर ऑस्टियोआर्थराइटिस से ग्रसित है.ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उनका टोटल नी रिप्लेसमेंट ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया, जिसके बाद मरीज की हालत स्थिर है और वे तेजी से रिकवरी भी कर रही हैं.

ये भी पढ़ें-ज्वैलर्स शॉप से 46 Kg चांदी उड़ाने वाले अज्ञात चोर गिरफ्तार, केस में आए ट्विस्ट एंड टर्न उड़ा देंगे होश!

ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. पुष्पेंद्र के मुताबिक टोटल नी रिप्लेसमेंट एक एडवांस्ड सर्जरी होती है, जिसमें खराब हो चुके घुटने के जोड़ को आर्टिफिशियल इम्प्लांट से बदला जाता है.इससे मरीज को लंबे समय के दर्द से राहत मिलती है और वह दोबारा सामान्य जीवन जी सकता है.

ये भी पढ़ें-फेफड़ों ने खोला 'राज' की हत्या का राज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाया, ऐसे बेनकाब हुआ साजिशकर्ता?

कमर में गंभीर चोट से जूझ रही बुधरी का सफल ऑपरेशन

रिपोर्ट के मुताबिक जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में ग्रामीण महिला शांति के घुटने का सफल ऑपरेशन करने के बाद पेड़ से नीचे गिरने से कमर में गंभीर चोट से जूझ रही एक मासूम बच्ची बुधरी का भी सफल ऑपरेशन किया. नक्सल प्रभावित कटेकल्याण इलाके निवासी दो वर्षीय बच्ची बुधरी दुर्घटना के बाद से चलने में बिल्कुल असमर्थ हो गई थी.

सफल सर्जरी के बाद चहकती हुई मासूम बुधरी

सफल सर्जरी के बाद चहकती हुई मासूम बुधरी

झाड़-फूंक और बैगा-गुनिया से इलाज करवा रहे थे परिजन

उल्लेखनीय है चलने-फिरने में अक्षम बुधरी के परिजन इलाज के बजाय झाड़-फूंक और बैगा-गुनिया से मासूम का इलाज करवा रहे थे, जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई थी. ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञ डॉ. पुष्पेंद्र ने बताया कि जिला अस्पताल पहुंची बच्ची का समुचित इलाज किया गया, जिसके बाद अब बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य रूप से चल पा रही है.

ये भी पढ़ें-Twins Birth In Ambulance: एंबुलेंस में गूंजी जुड़वां बेटियों की किलकारी, पायलट ने कराई सुरक्षित डिलीवरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close