विज्ञापन

PM Shri Air Ambulance: आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए एयर एंबुलेंस बन रही वरदान, सरकार की योजना ला रही रंग

Air Ambulance Sewa: छतरपुर कलेक्टर के निर्देश देने के बाद जिले के तीसरे मरीज को एयर एंबुलेंस योजना का लाभ मिला है. आकस्मिक स्थिति में तत्काल मरीज को भोपाल अस्पताल एयर एंबुलेंस से रैफर किया गया है. 

PM Shri Air Ambulance: आयुष्मान कार्डधारी मरीज के लिए एयर एंबुलेंस बन रही वरदान, सरकार की योजना ला रही रंग
छतरपुर से मरीज को तुरंत भोपाल रेफर किया गया

Chatarpur Air Ambulance Sewa: पूरे देश समेत मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा (PM Shri Air Ambulance Sewa) आयुष्मान कार्डधारी मरीजों के लिए वरदान साबित हो रही है. इससे मरीज को अति आकस्मिक स्थिति (Emergency Patients) में और बेहतर उपचार के लिए रेफर होने में तत्काल मदद मिलती है और कम समय में मरीज को एयर एंबुलेंस के माध्यम से रेफर कर दिया जाता है. इसी तरह का ताजा मामला छतरपुर (Chatarpur) से सामने आया. यहां कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन और अनुमति पर जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती पुष्पराज सिंह (उम्र 56 साल) निवासी ग्राम झीझन को एयर एंबुलेंस से भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया. 

मरीज को मिला एयर एंबुलेंस का फायदा

मरीज को मिला एयर एंबुलेंस का फायदा

मरीज की हालत का पहले हुआ था आंकलन

डॉ. आशीष शुक्ला ने जिला अस्पताल में संबंधित मरीज को देखा था. इस दौरान मरीज की तबीयत बिगड़ रही थी. लेकिन, वाईटल स्टैबल थे. मरीज की गंभीर स्थति के बारे में सी.एम.एच.ओ डॉ. आर.पी.गुप्ता से चर्चा की गई और मरीज की गंभीर स्थति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया गया. 

ये भी पढ़ें :- AAI Job Vacancy: 197 पदों पर निकली सरकारी नौकरी, यहां जानें सैलरी और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया

आयुष्मान कार्ड का मिला लाभ

गंभीर मरीज आयुष्मान कार्ड धारी होने के कारण एम्स हास्पिटल भोपाल में उपचार के लिए सर्जन विशेषज्ञ द्वारा रेफर किया गया. मरीज के परिजनों ने इस योजना के लिए सरकार का आभार जताया है. कार्ड होने के कारण मरीज को तुरंत ही एयर एंबुलेंस की मदद से भोपाल भेज दिया गया. 

ये भी पढ़ें :- Swachhta Abhiyan: खुद ही शौचालय निर्माण में जुट गए कलेक्टर और अधिकारी, कोरिया प्रशासन ने पेश की मिसाल 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close