
Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में गुरुवार 10 जुलाई की सुबह एक कबाड़ी की पत्थर से कुचली लाश मिली. युवक रात से घर से गायब था. इस के बारे में आशंका जताई जा रही है कि संभवतः शराब पीने की बात पर उसकी परिचितों ने हत्या की है. महाकाल पुलिस हत्यारों का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं. पुलिस के मुताबिक कालिदास उद्यान में गुरुवार सुबह टहलने आए लोगों ने एक व्यक्ति की लाश देख पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. टीआई गगन बादल ने मौके पर पहुंचकर शव को देख पड़ताल की तो मृतक की शिनाख्त जूना सोमवारिया निवासी (35) वर्षीय राजा के रूप में हुई.
बड़े पत्थर से कुचला गया था सिर
जांच में पता चला वह कबाड़े का धंधा करता था. घटनास्थल पर एक गमछा और बड़ा पत्थर भी मिला है. संभावना है कि राजा किसी के साथ यहां शराब पीने आया होगा. इस दौरान विवाद होने पर किसी ने बड़े पत्थर से उसकी हत्या कर घटना को अंजाम दिया है.
सीसीटीवी से हत्यारे की तलाश
सीएसपी राहुल देशमुख के अनुसार, राजा स्क्रेप का ठेला चलता था. शव के पास एक गमछा और एक बड़ा पत्थर पड़ा मिला है.राजा के परिजनों से पूछताछ कर रहे है.आशंका है कि किसी परिचित ने उसकी हत्या की है. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रहे है.
'थोड़ी देर का कहकर गए थे, लेकिन लौटे नहीं'
मृतक राजा के भतीजे गौरव ने बताया कि राजा रात को घर से गया था. रात 9 बजे काल करने पर उसने थोड़ी देर में घर पहुंचने का कहा था. बाद में उसका मोबाइल बंद आता रहा और सुबह लाश मिलने की सूचना मिली. वह किसके साथ गया था और किसने ओर क्यों मारा जानकारी नहीं.
यह भी पढ़ें : Dial 108 कॉल सेंटर को लोगों ने बनाया मजाक? शराब, मोबाइल रिचार्ज जैसी डिमांड, जान बचाने वाला सिस्टम परेशान
यह भी पढ़ें : Dangerous Picnic Spot: यहां मस्ती करना है खतरनाक, बारिश में भारी न पड़ जाए एडवेंचर
यह भी पढ़ें : Road Safety: रोड़ एक्सीडेंट पर लगाम लगाने के लिए इन जिलों में चलेगा "जीरो फेटेलिटी डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम"
यह भी पढ़ें : Stone Pelting: खंडवा में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया जमकर पथराव