विज्ञापन

Dangerous Picnic Spot: जानलेवा वाटरफॉल! यहां मस्ती करना है खतरनाक, बारिश में भारी न पड़ जाए एडवेंचर

Dangerous Picnic Spot: रायसेन की इस जगह में रोमांच रोंगटे खड़े कर देते हैं. लेकिन जरा सोचिए – अगर एक पैर फिसल गया, अगर पानी का बहाव अचानक तेज हो गया, तो क्या होगा?

Dangerous Picnic Spot: जानलेवा वाटरफॉल! यहां मस्ती करना है खतरनाक, बारिश में भारी न पड़ जाए एडवेंचर
Dangerous Picnic Spot: खतरनाक पिकनिक स्पॉट

Dangerous Picnic Spot: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में इन दिनों पहाड़ी इलाके के हालात बेहद खतरनाक हैं. बारिश ने नदी-नालों को उफान पर पहुंचा दिया है. बोरास का पुल पूरी तरह जलमग्न है, और पुल के ऊपर से 3-4 फीट तक पानी बह रहा है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कोई पुल पर न जाए, लेकिन चेतावनी के बावजूद कुछ युवा इसे स्टंट का मैदान समझ बैठे हैं. रायसेन से कई ऐसे वीडियो व तस्वीरें आयी हैं जहाँ एडवेंचर के नाम पर मौत को दावत दी जा रही है. बारिश से उफनती नदियों में कूदकर कुछ युवा 'जिंदा रहने की ज़िद' को मज़ाक समझ बैठे हैं. यह वीडियो सिर्फ होश उड़ाने वाला नहीं बल्कि चेतावनी है उन सबके लिए जो ज़िंदगी से ज्यादा 'जोश' को तवज्जो देने लगे हैं.

एडवेंचर कहीं डेंजर न बन जाए!

रायसेन के इस कुंड में 'मौत' की जंप लगाई जा रही है, बिल्कुल उफनती नर्मदा नदी में. पानी की धारा बेकाबू है, लेकिन इन युवाओं के होश गायब हैं. पास खड़े एक बुजुर्ग की आवाज़ हमें साफ सुनाई देती है – 'इनके चक्कर में मत पड़ो, आ जाओ बेटा'. लेकिन शायद 'मौत' की ये जंप इन्हें रोमांच लग रही है."

दूसरी लोकेशन – हलाली डैम, रायसेन

रायसेन के हलाली डैम के पास झरने के कुंड में लोग पिकनिक मनाने के नाम पर जिंदगी से खेल रहे हैं. तेज बहाव, ऊपरी हिस्सों से अचानक पानी का बढ़ना और फिर सबकुछ एक सेकंड में बह सकता है. लेकिन इसका अंदाज़ा किसी को नहीं.

ड्रोन से ली गई तस्वीरें बता रही हैं कि नीचे लोग मस्ती में नहा रहे हैं और ऊपर बादलों से गिरती हर बूंद मौत की घंटी बन सकती है. इससे पहले भी इसी डैम में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं. लेकिन सबक लेने वाला कोई नहीं.

युवाओं से NDTV की अपील; सावधान रहें-सतर्क रहें

ये वीडियो रोमांच के नहीं. रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. ये तस्वीरें आपको सिर्फ डराने के लिए नहीं दिखाई जा रही हैं. बल्कि सच दिखाने के लिए हैं. जरा सोचिए – अगर एक पैर फिसल गया, अगर पानी का बहाव अचानक तेज हो गया, तो क्या होगा? युवा शक्ति देश की उम्मीद है. लेकिन ऐसी मूर्खता जानलेवा बन सकती है. NDTV अपील करता है इन युवाओं से कृपया ऐसा कोई स्टंट न करें, जिससे एक परिवार की दुनिया उजड़ जाए. बारिश का मौसम है, रोमांच नहीं, समझदारी ज़रूरी है.

यह भी पढ़ें : Stone Pelting: खंडवा में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया जमकर पथराव

यह भी पढ़ें : सावधान! किरायेदारों, पेइंग गेस्ट और होटल में रुकने वालों की जानकारी छुपाने पर खैर नहीं; ऐसा है पुलिस ऑर्डर

यह भी पढ़ें : Bhumi Amla: स्किन और बालों की समस्या से हैं परेशान, इस्तेमाल करें औषधीय गुणों से भरपूर ये जड़ी-बूटी

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 26th Installment: 12 जुलाई को लाडली बहनों को राखी की सौगात; 26वीं किस्त में इतने रुपये मिलेंगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close