विज्ञापन

Stone Pelting: खंडवा में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया जमकर पथराव

Stone Pelting: खंडवा जिले में गुड़ी रेज की बीट ताकालखेड़ा कक्ष क्रमांक 741 में गश्त कर रहे वन स्टॉफ पर रामपुरी रैयत एवं जूनापानी गांव के अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव किया गया है. यहां एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत रोपे गए बांस के पौधों को भी उखाड़ कर फेंक दिए गए. इसके बाद वनकर्मी जान बचा कर भागे.

Stone Pelting: खंडवा में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने किया जमकर पथराव
Stone Pelting: वन विभाग की टीम पर पथराव

Stone Pelting in Khandwa: खंडवा जिले के गुड़ी वन परिक्षेत्र में फॉरेस्ट टीम पर अतिक्रमणकारियों ने जमकर पथराव किया. बताया जा रहा है कि ये घटना सुबह लगभग 9 बजे की है. गुड़ी रेज की बीट ताकालखेड़ा कक्ष क्रमांक 741 में गश्त कर रहे वन स्टॉफ पर रामपुरी रैयत एवं जूनापानी गांव के अतिक्रमणकारियों द्वारा पथराव किया गया है. यहां एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत रोपे गए बांस के पौधों को भी उखाड़ कर फेंक दिए गए. इसके बाद वनकर्मी जान बचा कर भागे. अभी भी कई वनकर्मी जंगल मे फंसे हैं.

इससे पहले भी हो चुकीं है ऐसी घटनाएं?

पिछले महीने जब वन विभाग की टीम खंडवा के वन क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई थी तब भी उन पर हमला हुआ था. जमीन पर अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलना शुरू हुए तो अतिक्रमणकारियों ने कार्रवाई का विरोध जताते हुए गोफन से पथराव किया. पथराव से पुलिस की गाड़ियों के ग्लास टूट गए थे. हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस दागकर अतिक्रमणकारियों को खदेड़ दिया था. पुलिस ने मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया था.

मई 2025 में भी खंडवा जिले के गुड़ी वन परिक्षेत्र के आमाखुजरी में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. ग्रामीणों ने पत्थरों व लट्ठों से हमला करते हुए वन कर्मियों द्वारा जब्त किया गया ट्रैक्टर छुड़ा लिया था. हमलावरों में महिलाएं भी शामिल थीं. वनकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई थी. इस दौरान 3 वनकर्मी घायल हो गए थे. जंगल में वन विभाग की जमीन पर करीब दो साल से खेती हो रही थी.

यह भी पढ़ें : MP में एक और कर्ज माफी! 35 लाख किसानों को फायदा; इस Tax की ब्याज राशि माफ किए जाने का निर्णय

यह भी पढ़ें : Indore Z Shape ROB: अब इंदौर में अजब-गजब इंजीनियरिंग; यहां बन रहा 90 डिग्री के दो टर्न वाला ब्रिज

यह भी पढ़ें : Bijli Vibhag Bharti: बेरोजगार युवाओं को मोहन सरकार ने दी खुशखबरी! बिजली कंपनी में 49,263 पदों पर होगी भर्ती

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 26th Installment: 12 जुलाई को लाडली बहनों को राखी की सौगात; 26वीं किस्त में इतने रुपये मिलेंगे

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close