
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन रामानुज कोट मंदिर में रविवार को रामानुज कोट पीठाधीश्वर रंगनाथाचार्य जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव को समतामूर्ति श्रीरामानुज अलंकरण से सम्मानित किया गया.
हर साल मनाया जाता है जन्मोत्सव
शिप्रा नदी के रामघाट के पास स्थित रामानुज कोट मंदिर में हर साल रंगनाथाचार्य महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इसी के चलते रविवार दोपहर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे सीएम डॉ. यादव को समतामूर्ति श्रीरामानुज अलंकरण दिया गया. यह सम्मान मिलने पर सीएम ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि परम पूज्य संत श्रीरामानुज जी महाराज ने एक महान परंपरा की स्थापना की है, जिसे आगे बढ़ाना हम सभी की जिम्मेदारी है.
श्रद्धालुओं ने लिया संकल्प
समारोह के दौरान सीएम डॉ. यादव ने श्रीरामानुज जी महाराज की परंपरा को आगे बढ़ाने की बात कही. समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं और सम्मानित अतिथियों ने भी आचार्य महाराज की शिक्षाओं और योगदान को याद करते हुए उनके मार्गदर्शन में काम करने का संकल्प लिया.
ये भी पढ़ें MP: पगड़ी धारण कर नगर भ्रमण पर निकले महाकाल के सेनापति, दर्शन के लिए उमड़ा हुजूम