(Photo- Lalit Jain) (Content- Ambu Sharma)
लाखों रुपयों से सजाया भगवान गणेश का पंडाल, देखें तस्वीरें
उज्जैन के पटनी बाजार में व्यापारियों ने गणेश पंडाल को 11 लाख रुपए से सजा दिया.
पटनी बाजार में सराफा यूथ फेडरेशन करीब आठ सालों से गणेश उत्सव मना रहा है.
इस बार संस्था ने कुछ नया करने की योजना बनाते हुए तीन दिन के लिए भगवान के पंडाल को नोटों से सजाना तय किया.
इसके लिए व्यापारियों ने 11 लाख रुपए के फ्रेश नोट एकत्रित कर तीन दिन के लिए पूरी राशि भगवान को अर्पित कर दी.
10 से लेकर 500 तक के एकत्रित किए नोटों से पंडाल को रतलाम के माणक चौक में लक्ष्मी माता के मंदिर की तर्ज पर सजाया गया.
व्यापारी मनोज गुप्ता ने बताया कि भगवान गणेश जी के पंडाल में कुछ अलग करना था.
6 व्यापारियों ने अपनी क्षमता के हिसाब से रुपए एकत्रित किए और देखते ही देखते 11 लाख रुपए जमा हो गए.
जिसके बाद 27 घंटे में अक्षय चौरसिया ने इसे नोटों से सजा दिया.
पंडाल बीच सड़क पर बना और पूरी तरह से खुला है. इसलिए दो बंदूकधारी सिक्योरिटी गार्ड रखे हैं, जो दो शिफ्ट में सुरक्षा कर रहे है.
साथ ही 4 कैमरे गणेश पंडाल में और 32 कैमरे बाजार की दुकानों पर लगे जिससे पंडाल पर नजर रखी जा रही है.
और देखें
अनोखा मंदिर: जहां रात रुकने वाला सुबह का सूरज नहीं देख पाता, जानें इसके बारे में
Click Here