विज्ञापन

Ujjain: अंगारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे सीएम डॉ मोहन, पूजा अर्चना कर गौ सेवा भी की

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव रविवार को भगवान श्री अंगारेश्वर के मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा-अर्चना भी की. 

Ujjain: अंगारेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे सीएम डॉ मोहन, पूजा अर्चना कर गौ सेवा भी की

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव देव दर्शन पूजन में व्यस्त रहे. उन्होंने अंगारेश्वर में पत्नी के साथ पूजा कर आशीर्वाद लिया और मंदिर का महत्व बताया. इस दौरान सीएम डॉ यादव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे को लेकर संवेदना व्यक्त की.

लोकार्पण के लिए आए थे CM

कालिदास अकादमी में हुए यूनाइटेड कांशियस नेस कॉन्क्लेव में शामिल होने ओर महाकाल मंदिर जाने के लिए बने सम्राट अशोक सेतू के लोकार्पण करने आए सीएम डॉ. यादव रविवार की सुबह पत्नी सीमा यादव के साथ प्राचीन अंगारेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शन कर दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया. पूजन पुजारी मनीष उपाध्याय, रोहित गुरु ने कराया.

यहां सीएम ने गौ सेवा भी की और कहा कि अंगारेश्वर महादेव मंदिर 84 महादेव में से एक है. यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है. इस अवसर पर रवि सोलंकी, बहादुर सिंह बोरमुंडला,अभय यादव उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें CG Panchayat Election: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण कल, 53 ब्लॉक की पंचायतों में गांव की सरकार चुनने के लिए होगी वोटिंग

हादसे पर संवेदना

सीएम डॉ. यादव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि लोगों को बस, ट्रेन या अन्य साधनों का सुरक्षित तरीके से उपयोग करना चाहिए. सरकार भी इसी घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाएगी.

ये भी पढ़ें Vidisha: तीन साल की बच्ची को किडनैप कर ले जा रहा था पैरोल पर छूटा रेप का आरोपी, ऐसे छूटी चंगुल से

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close