
School Children Drown: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज (Mauganj) जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है. जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र के शासकीय माध्यमिक शाला मुडिला में पढ़ने वाले दो छात्र स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर की ओर जा रहे थे. उसी समय पास में ही स्थित तालाब में वे दोनों नहाने के लिए चले गए. तालाब में गहराई ज्यादा होने की वजह से दोनों पानी में डूब गए. डूबने से दोनों ही छात्रों की मौत हो गई. छात्रों की पहचान प्रांसु विश्वकर्मा और शिब्बू जायसवाल के रूप में हुई है.
ग्रामीणों की मदद से बाहर निकले शव
दोनों ही छात्र कक्षा सातवीं में पढ़ते थे. जैसे ही इस घटना की जानकारी गांव में लगी, पूरे गांव में मातम पसर गया. पूरे मामले की जानकारी नईगढ़ी थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से तालाब से शव को बाहर निकलवाया गया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया है.
ये भी पढ़ें :- पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक को हाथ-पैर बांध पीटकर मार डाला, युवक की मौके पर ही मौत
नहाने के लिए गए थे तालाब में
घटना में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी की मानें, तो दोनों छात्र स्कूल से घर के लिए दोपहर में छुट्टी होने के बाद निकले थे. लेकिन, रास्ते में तालाब में दोनों नहाने के लिए चले गए. तालाब बहुत गहरी होने के कारण दोनों उसमें खुद को संभाल नहीं पाए और डूब गए. इसके बाद दोनों की मौत हो गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर में चीख पुकार मची हुई है.
ये भी पढ़ें :- स्कूल में नहीं दिया टेस्ट, डांट से लगा ऐसा डर कि 10 साल की लड़की ने अपने ही अपहरण की रच डाली साजिश