
Rewa School Girl Kidnapping Case: उम्र केवल 10 साल, टीवी-वीडियो का बड़ा असर... उस समय देखने में नजर आया, जब एक लड़की अपने स्कूल में टेस्ट नहीं दे पाई और डर गई. इसके बाद लगभग 8-10 किलोमीटर साइकिल चलाकर गांव से शहर पहुंच गई और अपने अपहरण की साजिश रच डाली. पुलिस ने मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने के साथ 20 से ज्यादा टीवी फुटेज खंगालने के बाद लड़की को सकुशल बरामद करने के साथ पूरे मामले का खुलासा किया है. पूरा मामला मध्य प्रदेश के रीवा जिले का है.
क्या है पूरा मामला?
रीवा में एक 10 साल की लड़की अपने स्कूल में टेस्ट नहीं दे पाई. उसको लगा टीचर अब उसको मारेंगे, डाटेंगे, घर वाले भी बेहद नाराज होंगे. घर में मार भी पड़ेगी. तब उसने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली और गांव से लगभग 10 किलोमीटर दूर साइकिल चलाकर रीवा शहर पहुंच गई. जब लड़की घर पर नहीं पहुंची, तब मां ने पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद पुलिस फौरन हरकत में आई. पुलिस ने रास्ते में पड़ने वाले 20 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले और लड़की को खोज निकाला.
ऐसे रची थी साजिश
नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय ने मनोवैज्ञानिक तरीके से लड़की से पूछताछ की. पहले तो उसने कुछ नहीं बताया. जब पुलिस ने मित्रतापूर्ण व्यवहार किया, तब जाकर उसने पूरी बात बताई. लड़की ने बताया कि वह टेस्ट नहीं दे पाई थी. उसे डर था कि वह स्कूल जाएगी तो स्कूल के टीचर उसको डांटेंगे. घर में भी मां की डांट पड़ेगी. तब उसने मोबाइल में देखे वीडियो के आधार पर अपने अपहरण की कहानी रच डाली.
ये भी पढ़ें :- Overload School Autos: ऑटो में जान जोखिम में डाल स्कूल जाते छात्र, सिस्टम पर उठ रहे कई सवाल
वह स्कूल ना जा कर अपनी साइकिल से रीवा शहर के पुराने इलाके फोर्ट रोड पहुंच गई, जहां से पुलिस ने लड़की को सकुशल बरामद कर लिया है. सीएसपी रीवा डॉ. रितु उपाध्याय लड़की को उसके स्कूल लेकर गई. स्कूल के टीचर और परिजनों से भी बात की गई.
ये भी पढ़ें :- 'लाडली बहनों' के जीवन पर खतरा, कांटों और कीचड़ से पटे हैं रास्ते, चारपाई है एक मात्र सहारा