
Murder in Jabalpur: जबलपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में घरेलू विवाद के चलते दो बेटों ने मिलकर अपने ही पिता की निर्मम हत्या कर दी. हत्या का तरीका इतना क्रूर था कि जानकर हर कोई सन्न रह गया. मृतक का शव नर्मदा नहर से बरामद हुआ. पुलिस ने घटना में शामिल दोनों बेटों को हिरासत में ले लिया है.
सिहोरा पुलिस अनुविभाग के मझगवां थाना क्षेत्र के अगरिया गांव में पारिवारिक कलह और झगड़े के दौरान गिरनी कुमार चक्रवर्ती (55) की जान चली गई. आरोप है कि उनके बेटों ने पहले बेरहमी से मारपीट की, फिर पिता के दोनों हाथ पीछे की ओर बांधकर जीवित अवस्था में ही नर्मदा नदी की मुख्य बड़ी नहर में फेंक दिया.
शव मिलने के बाद पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के बड़े पुत्र संतोष चक्रवर्ती (28) और छोटे पुत्र अजय चक्रवर्ती (25) को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों के बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है.
कलह और बंटवारा बनी वजह
सूत्रों के अनुसार, पारिवारिक संपत्ति के बंटवारे और घरेलू विवाद ने इस घटना को जन्म दिया. बताया गया कि झगड़े के बाद दोनों बेटों ने पहले पिता की पिटाई की, फिर हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंक दिया, जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- NDTV का असर: पर्वतारोही बसंती देवी के सपनों को मिला सहारा, मदद के लिए आगे आया जिला प्रशासन और समाजसेवी