विज्ञापन

NDTV का असर: पर्वतारोही बसंती देवी के सपनों को मिला सहारा, मदद के लिए आगे आया जिला प्रशासन और समाजसेवी

मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले की होनहार पर्वतारोही बसंती देवी मरावी को आर्थिक तंगी के कारण अपनी ट्रेनिंग पूरी करने में परेशानी हो रही थी, लेकिन जब NDTV ने उनकी कहानी प्रमुखता से दिखाई तो जिले की संवेदनाएं जाग उठीं और समाजसेवी संगठनों, दानदाताओं और जिला प्रशासन ने आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाया.

NDTV का असर: पर्वतारोही बसंती देवी के सपनों को मिला सहारा, मदद के लिए आगे आया जिला प्रशासन और समाजसेवी

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले के करपा मेढ़ाखार गांव की होनहार पर्वतारोही बसंती देवी मरावी की आर्थिक तंगी की खबर जब NDTV पर प्रमुखता से चली तो मानो पूरे जिले की संवेदनाएं जाग उठीं. 16 अगस्त को होने वाले ‘MOI ट्रेनिंग' के आवेदन के लिए बसंती को जिस आर्थिक सहयोग की दरकार थी, वह अब मिलना शुरू हो गया है. समाजसेवी संगठनों, दानदाताओं और जिला प्रशासन ने आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाया है.

Latest and Breaking News on NDTV

बसंती देवी ने BMC और AMC जैसे कठिन पर्वतारोहण कोर्स में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला और प्रदेश का नाम रोशन किया. वह अंतिम ट्रेनिंग के लिए महज कुछ हजार रुपये की कमी के कारण अटकी हुई थी. NDTV ने इस दर्द को देशभर तक पहुंचाया. नतीजा यह हुआ कि स्थानीय समाजसेवी, युवाओं के समूह और प्रशासनिक अधिकारी सीधे बसंती के मदद के लिए आगे आए है. जिला प्रशासन ने आवेदन शुल्क और आवश्यक यात्रा खर्च उठाने की घोषणा की. वहीं, समाजसेवियों ने अतिरिक्त सहयोग देकर उसके आगे की तैयारी को भी मजबूत किया.

सफलता से एक कदम दूर बसंती और उसके परिवार की आंखों में अब डर नहीं, बल्कि भरोसा और उत्साह की चमक है. गांव के लोग भी गर्व से भर उठे हैं कि उनकी बेटी एक दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तिरंगा लहराने की तैयारी कर रही है. NDTV की पहल और समाज की एकजुटता ने साबित कर दिया कि अगर आवाज सही मंच तक पहुंचे तो सपनों को हकीकत बनने से कोई नहीं रोक सकता.

ये भी पढ़ें- 30 फीट हवा में महिला की जान, झूले से डेढ़ घंटे तक लटकी रही और फिर...

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close