Tribute to Soldiers: सागर सड़क दुर्घटना में मृत 4 पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. मुरैना पुलिस लाइन में सभी मृत जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. आज यानी 11 दिसंबर को सभी जवानों का अंतिम संस्कार होगा. ड्राइवर परमलाल तोमर और अमन कौरव का अंतिम संस्कार मुरैना जिला में होगा, जबकि प्रद्युमन दीक्षित और डॉग मास्टर विनोद शर्मा का अंतिम संस्कार भिंड जिले में होगा.
मुरैना पुलिस लाइन में सभी जवानों को श्रद्धांजलि
मुरैना पुलिस के यह सभी जवान बालाघाट से ड्यूटी कर सड़क मार्ग से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र अंतर्गत में सड़क दुर्घटना हो गई. पोस्टमार्टम के बाद बीती रात सभी जवानों का शव मुरैना लाया गया, जहां आज सुबह मुरैना पुलिस लाइन में सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
सर गंगा राम हॉस्पिटल में घायल राजीव चौहान का चल रहा इलाज
वहीं घायल राजीव चौहान को बुधवार सागर से दिल्ली एयर लिफ्ट किया गया था. उनका उपचार दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल में चिकित्सकों की देखरेख में हो रहा है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि राजीव चौहान की हालत स्थिर बनी हुई है. मध्य प्रदेश पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना निरंतर जानकारी भी ले रहे हैं.
ड्राइवर परमलाल तोमर मुरैना के अम्बाह थाना के नख्ती ग्राम के रहने वाले थे. उनके पिता एक किसान हैं. वहीं प्रद्युमन दीक्षित भिंड जिले के फूप के रहने वाले थे. उन्होंने साल 2004 में 17वीं वाहिनी विसबल भिंड में आरक्षक के रूप में भर्ती हुए थे.
अमन कौरव भिंड के रहने वाले थे. वो साल 2005 में शिवपुरी में 18वीं वाहिनी विसबल में आरक्षक के रूप में भर्ती हुए थे. वहीं मृत डॉग मास्टर विनोद शर्मा मुरैना के जौरा के रहने वाले थे. वो भिंड पुलिस लाइन में डॉग हैण्डलर के रूप में पदस्थ थे. हालांकि साल 2007 में 29वीं वाहिनी विसबल दतिया में भर्ती हुए थे.
ये भी पढ़ें: सिहोरा को जिला बनाने की मांग तेज, RSS कार्यकर्ता की तबीयत बिगड़ने से बढ़ा तनाव, अस्पताल में भर्ती