विज्ञापन

भोपाल मेट्रो का इंतजार हुआ खत्म, PM मोदी करेंगे लोकार्पण! दिसंबर में ही शुरू हो सकता है पहला कॉमर्शियल रन

Bhopal Metro First Commercial Run: तीन बार के विस्तृत निरीक्षण के बाद भोपाल मेट्रो के कॉमर्शियल रन के लिए हरी झंडी मिली है. CMRS के ओके' रिपोर्ट के बाद संभावना है कि दिसंबर महीने में सुभाषनगर से एम्स तक मेट्रो का पहला कमर्शियल रन शुरू हो सकता है, जिसका लोकार्पण नरेंद्र मोदी कर सकते हैं.

भोपाल मेट्रो का इंतजार हुआ खत्म, PM मोदी करेंगे लोकार्पण! दिसंबर में ही शुरू हो सकता है पहला कॉमर्शियल रन
CMRS GIVEN APPROVAL TO BHOPAL METRO, FIRST COMMERCIAL RUN MAY BEGIN FROM DECEMBER

Green Signal To Bhopal Metro: मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद राजधानी भोपाल में मेट्रो के कॉमर्शियल रन को मंजूरी मिल गई है. भोपाल मेट्रो के कॉमर्शियल रन के लिए बुधवार को कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की अंतिम मंजूरी मिल गई है, जिसका इंतजार लंबे अर्स से लोग कर रहे थे. माना जा रहा है दिसंबर में ही भोपाल में मेट्रो ट्रेन लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे, जिसका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं.

तीन बार के विस्तृत निरीक्षण के बाद भोपाल मेट्रो के कॉमर्शियल रन के लिए हरी झंडी मिली है. CMRS के ओके' रिपोर्ट के बाद संभावना है कि दिसंबर महीने में सुभाषनगर से एम्स तक मेट्रो का पहला कमर्शियल रन शुरू हो सकता है, जिसका लोकार्पण नरेंद्र मोदी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Nature's miracle: महिला ने एक साथ डिलीवर किए 4 संतान, 3 बच्चों का वजन 1-1 किलोग्राम, चौथा महज 750 ग्राम

सुभाषनगर से एम्स के बीच शुरू होगा पहला कामर्शियल रन

गौरतलब है राजधानी भोपाल मध्य प्रदेश का दूसरा शहर होगा, जहां आधुनिक मेट्रो रेल का परिचालन शुरू होगा. मेट्रो रेल के परिचालन के लिए तकनीकी, सुरक्षा और परिचालन मानकों में खरी उतरी भोपाल मेट्रो को तीन चरणों के निरीक्षण के बाद 'ओके रिपोर्ट' मिली है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पहले कॉमर्शियल रन की संभावना है.

पीएम बनेंगे पहले यात्री, दिसंबर में भोपाल मेट्रो का लोकार्पण

रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल मेट्रो परियोजना का प्रायोरिटी कॉरिडोर यानी सुभाषनगर से एम्स के बीच सभी जरूरी कार्य पूरे हो चुके हैं. अब कमर्शियल रन की तारीख तय होने के बाद भोपाल मेट्रो के कॉमर्शियल रन की घोषणा कर दी जाएगी.प्रधानमंत्री दिसंबर में ही भोपाल मेट्रो का लोकार्पण कर सकते हैं और भोपाल मेट्रो के पहले यात्री बनेंगे.

ये भी पढ़ें-'कैबिनेट मंत्री मेरा समधी है' बोलकर आरोपी ने युवक को मारी थी गोली, विरोध में 6 घंटे ठप रहा हाइवे, जानें मामला?

'ओके रिपोर्ट' मिलने के बाद भोपाल मेट्रो की इसी साल यानी दिसंबर महीने से कॉर्मशियली रन कराया जा सकता है. भोपाल मेट्रो की पहली राइड सुभाषनगर से एम्स के बीच शुरू हो सकती है.यह रिपोर्ट मेट्रो कॉरपोरेशन के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेज दी गई है.

ऑनलाइन के बजाय मैन्युअल टिकटिंग व्यवस्था लागू होगी

भोपाल मेट्रो के कॉमर्शियल रन की तारीख भले ही तय नहीं हुई हो, भोपाल में मेट्रो परिचालन को मिली हरी झंडी ने राजधानी वासियों को खुशियों से भर देगा. मेट्रो में शुरुआती कमर्शियल रन के दौरान टिकटिंग सिस्टम मैन्युअली होंगे. यानी इंदौर मेट्रो की तरह भोपाल मेट्रो में भी टिकटिंग व्यवस्था मैन्युअल ही रहेगी.

ये भी पढ़ें-World Disability Day: दिव्यांग को हेड कांस्टेबल ने जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होते ही हुआ संस्पेंड

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close