Madhya Pradesh BJP Leader Naeem Khan: मध्य प्रदेश के सागर शहर की राजनीति में लगातार सुर्खियों में रहने वाले भाजपा से निष्कासित पार्षद नईम खान (65) की 4 दिसंबर 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन उन्हें सुबह करीब 5 बजे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि नईम खान अपनी पहली पत्नी के जन्मदिन पर भोपाल जाने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश हो गए. वहीं, वे अपनी दूसरी पत्नी रिहाना खान के साथ सागर में अलग मकान में रह रहे थे.
शिकायत, निकाह और विवादों का सिलसिला
करीब एक महीने पहले कैंट पुलिस थाना क्षेत्र की कजलीवन टपरियों निवासी रिहाना खान ने पार्षद नईम खान पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर सागर एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी. बाद में अचानक रिहाना, नईम खान के साथ महिला पुलिस थाने पहुंचीं और शिकायत वापस ले ली.
इसके बाद मीडिया के सामने नईम खान ने बताया था कि उनका और रिहाना का निकाह हो चुका है. हालांकि, निकाह के बाद भी दोनों के बीच आए दिन विवाद और पुलिस शिकायतों की खबरें सामने आती रहीं. इन घटनाक्रमों के बाद भाजपा ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
नईम खान पीली कोठी दरगाह ट्रस्ट के अध्यक्ष
नईम खान के परिवार पर पहले भी एक बड़ी घटना हो चुकी है. 30 जुलाई 2021 को उनके इकलौते बेटे इमरान उर्फ बादशाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में दरगाह ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष सहित कई लोगों पर आरोप लगे थे और मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है.
संदिग्ध मौत पर सवाल
नईम खान की अचानक हुई मौत के बाद शहर में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. परिजन इसे प्राकृतिक मौत बता रहे हैं, लेकिन हाल के विवादों और उनकी निजी परिस्थितियों के कारण लोग इसे संदिग्ध मान रहे हैं. सागर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का वास्तविक कारण स्पष्ट होगा.
Read Also: छात्रा ज्योति का सुसाइड नोट: ‘छात्राओं को फंसाकर संबंध बनाता था दीपक , मैं उसे तड़प-तड़पकर छोड़ना चाहती थी'