विज्ञापन

Satpura Tiger Reserve: जन्म के बाद पहली बार मां के साथ नजर आए तीन नन्हे शावक, कैमरे में कैद हुई इनकी मस्ती

Satpura Tiger Reserve Jhalai Three Cubs: एसटीआर बोरी के सहायक संचालक विनोद वर्मा ने बताया कि बाघिन झालई अक्सर मटकुली जोन में देखी जाती है, वह पहली बार मां बनी है. शावकों की उम्र तीन से चार महीने के बीच है.

Satpura Tiger Reserve: जन्म के बाद पहली बार मां के साथ नजर आए तीन नन्हे शावक, कैमरे में कैद हुई इनकी मस्ती

Satpura Tiger Reserve Jhalai Three Cubs:  मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) के मटकुली जोन में पर्यटकों को पहली बार बाघिन झालई अपने तीन नन्हे शावकों के साथ नजर आई. जंगल सफारी के दौरान मुंबई से आए पर्यटकों ने शावकों की मस्ती को अपने कैमरे में कैद किया.

वीडियो में बाघिन और उसके शावक रास्ते पर टहलते और खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. एसटीआर बोरी के सहायक संचालक विनोद वर्मा ने बताया कि बाघिन झालई अक्सर मटकुली जोन में देखी जाती है, वह पहली बार मां बनी है.

अब तक किसी ने नहीं देखा था

अधिकारियों के अनुसार, शावकों की उम्र तीन से चार महीने के बीच है. 30 जून के बाद कोर क्षेत्र में सफारी बंद रहने के कारण अब तक इन्हें किसी ने नहीं देखा था. लेकिन यह पहली बार है जब उसने शावकों को जन्म दिया है। शनिवार को सफारी के दौरान पर्यटकों को झालई अपने तीनों शावकों के साथ दिखाई दी.  


लैला की बेटी पहली बार बनी मां 

सहायक संचालक विनोद वर्मा के अनुसार झालई बाघिन, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन टी-33 लैला की बेटी है. वह पहली बार मां बनी है, जो रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या के लिए सकारात्मक संकेत है.  

ये खबरें भी पढ़ें...

लाड़ली बहनों को नहीं मिला शगुन, खाते में नहीं आए भाई दूज के ₹250! अब कब मिलेंगे, 1500 की शुरुआत कब से?

डकैत, इश्क और जंगल... दशकों बाद चंबल के बीहड़ में 'बागियों का डेरा, 'आशिक योगी' की तलाश में दो लेडी IPS

'2 करोड़ दो, तब उसे छोडूंगी', कटनी की युवती के चंगुल में कानपुर की महिला का हमसफर, प्रेम प्रसंग या हनी ट्रैप?

बिग बॉस फेम तान्या मित्तल ने चलाई कार्बाइड गन, वीडियो वायरल होते ही थाने पहुंचा मामला, क्या बढ़ेंगी मुश्किलें?

सांप ने तीन टुकड़ों में कटने के बाद युवती को दो बार डंसा, चंद मिनट में हो गई दर्दनाक मौत, जानें मामला

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close