
Chindwara News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chindwara) जिले में आए दिन बाघों (Tiger) के खुलेआम खेतों में और सड़कों के किनारे घूमने की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे राहगीरों में डर फैला हुआ है. दरअसल सौसर वन परिक्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग एक महीने से जंगली जानवरों की गतिविधियां बनी हुई हैं. इन क्षेत्रों में बाघ और तेंदुए को अक्सर घूमते हुए देखा जा चुका है. वहीं जंगल से सटे कुछ इलाकों में इन जानवरों ने पालतू पशुओं का शिकार भी किया है.
यह भी पढ़ें : मुझे माफ करना मम्मी-पापा... 12वीं में फेल छात्र ने उठाया खौफनाक कदम, पंखे से लटकता मिला शव
झाड़ियों में नजर आया बाघ
मामला दक्षिण वन मंडल क्षेत्र के सिल्लेवानी रेंज में ग्राम आमला का है जो नागपुर हाइवे से लगा हुआ है. यहां देर रात राहगीरों द्वारा बाघ को सड़क के किनारे देखा गया है, जिसे देखने के बाद आने-जाने वाले मुसाफिरों में सनसनी मच गई. कुछ समय तक वाहनों की कतार भी लग गई थी. राहगीरों ने जानकारी देते हुए बताया कि सिल्लेवानी घाटी ग्राम आमला में सड़क किनारे झाड़ियों में बाघ खड़ा हुआ नजर आया.
यह भी पढ़ें : MP Election 2023: चुनाव से पहले अलग-अलग शहरों से 43 लाख रुपए एक दिन में जब्त
मोबाइल में कैद हुईं बाघ की तस्वीरें
ग्रामीणों ने बताया कि वाहनों की तेज रोशनी को देखकर बाघ फिर जंगल की ओर चला गया. इस दौरान बाघ की कुछ तस्वीरों को मोबाइल में कैद किया गया. जब इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई तो सिल्लेवानी रेंज के परिक्षेत्र अधिकारी आर. के. श्रीवास ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही ऐसी कोई सूचना है. लेकिन बाघ की तस्वीरें सामने आने के बाद मैं टीम भेजता हूं. इस मामले में वन विभाग की लापरवाही उजागर हुई है.