विज्ञापन

18 हजार सैलानियों के बीच कैसे मर गई मादा तेंदुआ ‘पन्ना’? मुकुंदपुर टाइगर सफारी में 2 दिन तक नहीं लगी भनक

मुकुंदपुर टाइगर सफारी में 20 वर्षीय मादा तेंदुआ ‘पन्ना’ की मौत हो गई, लेकिन नए साल की भीड़ के बीच यह घटना दो दिन तक किसी को पता नहीं चली. 18 हजार पर्यटकों की मौजूदगी के बावजूद निगरानी में चूक ने प्रबंधन और वन्य जीव संरक्षण व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

18 हजार सैलानियों के बीच कैसे मर गई मादा तेंदुआ ‘पन्ना’? मुकुंदपुर टाइगर सफारी में 2 दिन तक नहीं लगी भनक

Madhya Pradesh News: नए साल के जश्न के बीच मार्तंड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी एवं जू सेंटर, मुकुंदपुर से जुड़ी एक गंभीर लापरवाही सामने आई है. जू सेंटर में एक मादा तेंदुआ की मौत हो गई, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि इसकी जानकारी प्रबंधन को पूरे दो दिन बाद लगी. इस घटना ने जू सेंटर की निगरानी व्यवस्था और प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

जानकारी के अनुसार नए साल 2026 के अवसर पर मुकुंदपुर टाइगर सफारी में करीब 18 हजार से अधिक पर्यटक पहुंचे थे. एक ओर जू सेंटर में उत्सव और चहल-पहल का माहौल था, वहीं दूसरी ओर परिसर के भीतर एक मादा तेंदुआ की मौत किसी को पता ही नहीं चली.

पूरी कर ली थी प्राकृतिक आयु

सूत्रों के मुताबिक मादा तेंदुआ की मौत 2 जनवरी 2026 की तड़के लगभग 3 बजकर 48 मिनट पर हो चुकी थी, लेकिन यह मामला सोमवार को सामने आया. जू प्रबंधन का दावा है कि मृत तेंदुआ की उम्र लगभग 20 वर्ष थी और उसने अपनी प्राकृतिक आयु पूरी कर ली थी.

मुकुंदपुर में पदस्थ पशु चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत सामान्य प्रतीत हो रही है. हालांकि अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. मामले का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि नियमित निगरानी और स्वास्थ्य परीक्षण के दावों के बावजूद दो दिन तक किसी को तेंदुआ की मौत की भनक नहीं लगी. यहां तक कि उप वन मंडल अधिकारी रामेश्वर टेकाम को भी समय पर इसकी सूचना नहीं दी गई, जिससे प्रशासनिक लापरवाही के आरोप और गहरे हो गए हैं.

बताया गया कि मादा तेंदुआ को वर्ष 2020 में पन्ना से मुकुंदपुर लाया गया था और वह “पन्ना” नाम से जानी जाती थी. घटना सामने आने के बाद जू प्रबंधन ने औपचारिक प्रेस नोट जारी कर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की है, लेकिन सवाल अब भी कायम हैं कि क्या इस पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया गया. प्रदेश के प्रतिष्ठित मुकुंदपुर टाइगर सफारी में इस तरह की चूक ने वन्य जीव संरक्षण और देखरेख के दावों की सच्चाई पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close