Satna Police: सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर नई बस्ती वार्ड क्रमांक 15 में बीती रात पुलिस टीम पर पथराव से हड़कंप मच गया. पानी टंकी के पीछे स्थित इलाके में असामाजिक तत्वों और नशेड़ियों ने पुलिस पार्टी पर जमकर पथराव किया, जिससे पुलिसकर्मियों को जान बचाने पीछे हटना पड़ा. यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ा रही है.
दर्जन नशेड़ियों ने पुलिसकर्मियों को घेरा
मिली जानकारी के अनुसार, कोलगवां थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि वार्ड नंबर 15 में पानी टंकी के पास कुछ युवक शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पहले बाइक से दो पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. जैसे ही उन्होंने नशेड़ियों को समझाने का प्रयास किया, आरोपी युवकों ने पुलिस से अभद्रता शुरू कर दी और गाली-गलौज करने लगे.
स्थिति बिगड़ती देख अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर बुलाया गया. पुलिस के पहुंचते ही आरोपी युवक बस्ती की ओर भागने लगे. जब पुलिस पार्टी ने उनका पीछा किया और नई बस्ती के भीतर पहुंची, तो वहां पहले से मौजूद करीब एक दर्जन नशेड़ियों ने पुलिसकर्मियों को घेर लिया. आरोप है कि नशे में धुत युवकों ने न सिर्फ पुलिस से गाली-गलौज की, बल्कि अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी.
जान बचाकर भागी पुलिस
अचानक हुए इस हमले से मौके पर मौजूद करीब पांच पुलिसकर्मियों को जान बचाने के लिए पीछे हटना पड़ा. पथराव इतना तेज था कि कुछ देर के लिए पुलिस को इलाके से हटना पड़ा. हालांकि इस दौरान किसी पुलिसकर्मी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है. इस घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली और अपराधियों के बढ़ते हौसलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जब पुलिस टीम पर ही इस तरह खुलेआम हमला हो सकता है, तो आम नागरिक खुद को कितना सुरक्षित महसूस करेगा, यह बड़ा सवाल है.
आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.