हरदा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई. जामली गांव के पास हुई यह घटना तब हुई, जब दोनों सोमवार शाम को हरदा से हम्माली कर अपने गांव लौट रहे थे. पुलिस के अनुसार, तेज रफ्तार बाइक एक मोड़ पर अनियंत्रित होकर फिसल गई. बाइक सवार दोनों युवक सड़क किनारे एक खेत में जा गिरे. सिर में गंभीर चोटें लगने और रात भर ठंड में पड़े रहने के कारण उनकी मौत हो सकती है. असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा.
सुबह एक खेत मालिक ने अपने खेत के पास बाइक और दो युवकों के शव देखे. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. सिविल लाइन थाने के एएसआई संजय ठाकुर ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के मोबाइल फोन से उनके परिजनों को बुलाया.
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान काकड़दा गांव के रहने वाले रेवाशंकर पिता रामभरोस कलम (26) और करनपुरा निवासी मुकेश उर्फ गुलकेश पिता रामकरण कलम (24) के रूप में हुई है. दोनों सोमवार शाम को हरदा से काम खत्म कर वापस लौट रहे थे.
बताया गया है कि मृतक रेवाशंकर कलम की शादी दो साल पहले पुनासा के पास ग्राम डाबर में हुई थी और उनकी पत्नी गर्भवती हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.