Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के परासिया तहसील के अंतर्गत आने वाला गांव ठिसगोरा में बाघ के आने से दहशत मच गई . जानकारी के अनुसार, हाल में ही बाघ ने एक गाय और बकरी का शिकार भी किया. परासिया तहसील के गांव ठिसगोरा में वन विभाग द्वारा लगाए गए लगे सीसीटीवी कैमरे में बाघ कैद हुआ. बाघ की तस्वीर आते ही वन विभाग की टीम ने आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी.
बाघ की सर्चिंग जारी
वन विभाग की टीम को ट्रैप कैमरों की फुटेज चेक करने पर बाघ की फुटेज मिली. इसका पता चलने पर वन विभाग सर्च टीम ने बाघ की तलाश तेज कर दी. इसके साथ वन विभाग की टीमों को अलर्ट करने के साथ आसपास के गांवों में भेजकर लोगों को सतर्क किया गया. एक अधिकारिक जानकारी की मानें तो पेंच टाइगर रिजर्व में 123 से ज्यादा बाघ और बाघिन का कुनबा है.
टीम ग्राउंड पर मौजूद
बाघ के गांव के जंगल में ही होने और शाम चार बजे के बाद मूवमेंट होने की उम्मीद के साथ टीमों को खासतौर पर सतर्क किया गया. बीएस कुमरे वनपाल (परासिया रेंज) लोगों को अवेयर रहने की सलाह दी है. वहीं, बता दें बीते रविवरा को पेंच टाईगर रिजर्व में एक मादा बाघ का शव मिलने से वन अमला हरकत में आ गया था. मादा बाघ के मृत शव के पास करंट के कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि शायद करंट का उपयोग करते हुए बाघिन को मारा गया हो. हालांकि, बाघिन के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए एक टीम खोज-बीन कर रही है.
ये भी पढ़ें- Crisis : राष्ट्रपति के दत्तक पुत्रों के सामने सालों से बुनियादी सुविधाओं का सूखा ! खोखले साबित हो रहे दावे
ये भी पढ़ें- Fraud News : करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले छह आरोपी सलाखों के पीछे, इस गड़बड़ी का उठाते थे फायदा